कुल पाठक

सोमवार, 29 मई 2017

नवगछिया : मैया को खुश कर बारिश होने के लिए कराया ग्रामीणों ने खीर भंडारा

GS:

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत यमुनिया तुलसीपुर गाँव के माँ भगवती मंदिर में ग्रामीणों द्वारा मैया को खुश कर अधिक बारिश के लिए ग्रामीणों के द्वारा महाप्रसाद , भंडारा का आयोजन मंदिर परिसर में  किया गया । बुजुर्ग ग्रामीण नें बताया कि यह परंपरा लगभग 100 वर्षों से चल रही हैं ।
केले की फसल के लिए बारिश का होना अत्यधिक अनिवार्य होता है । इसलिए प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों द्वारा कुमारी कन्या सहित ब्राह्मण भोजन सिर्फ खीर से कराया जाता हैं । जिससे मैया प्रसन्न होकर बारिश करवाती हैं । और किसान फुलें नहीं समाते हैं ।  सोमवार को आयोजित भंडारा में तक़रीबन 200 से अधिक ब्राह्मण , कुमारी कन्या को भोजन कराया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें