कुल पाठक

सोमवार, 15 मई 2017

तेज आंधी तूफान में काफी तबाही , कई घरों के उड़े छप्पर , वहीं पलटी नवगछिया में नाव पलटी , बच्ची लापता

नवगछिया:

सोमवार की देर शाम 8 बजे के आस-पास  बिहार के भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया इत्यादि जिलों में आयी तेज आंधी और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से जन-जीवन अस्त व्यस्त  गया।  भागलपुर जिले में नवगछिया अनुमंडल के कदवा गाँव के समीप कोसी नदी में एक नाव पलट गयी । जिससे नाव पर सवार  जिसपर सवार दो लोग लापता बताये जा रहे हैं। जिसमें से एक ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा निवासी वकील सिंह की 14 वर्षीय पोती अंजू कुमारी हैं । आधे घंटे के इस अंधी तूफान में नवगछिया के कई मार्गों पर बड़े बूढ़े पेड़ गिर गए है । हालांकि सिवाय कदवा कभी तक कहीं से कोई विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं । कल मंगलवार सुबह तक पूरी जानकारी मिलने की सम्भावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें