कुल पाठक

बुधवार, 24 मई 2017

युवा क्लव गोसाईं गाँव नें छात्र - छात्राओं को दिया  ग्रीष्मावकाश गृहकार्य , जून में करेंगें पुरुस्कृत

GS:

युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा गाँव के मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं  को 27 मई से हो रहे ग्रीष्मावकाश में समय का सदपयोग तथा रचनात्मक क्रिया को बढ़ावा देंनें के लिए शैक्षणिक सामग्री  हेतु गृह कार्य दिया गया । कक्षा 4 से कक्षा 8 तक तक़रीबन 100 से अधिक बच्चों को चार्ट पेपर , सेन्चुरी पेपर , फाइल , लिफाफा , कलम , पेंसिल , चॉकलेट के साथ साथ , प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र  दिए गए । छात्र - छात्राओं को इसके लिए पूरे महीने के वक्त मिलेगा । ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय के 22 जून को खुलने के बाद उत्तर पुस्तिका जमा लेकर , मूल्यांकन के बाद छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया जायेगा ।




मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल नें बताया कि ग्रीष्मावकाश में बच्चों के समय का पूरा सदपयोग हो इसलिए बच्चों को को ग्रीष्मावकाश गृहकार्य सामाजिक संस्था द्वारा दी गयी हैं ।

मौके पर विजय नारायण झा , अजय कृष्ण झा , इंदुभूषण मिश्र , रतन कुमार , तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें