कुल पाठक

गुरुवार, 25 मई 2017

नवगछिया : सदा सुहागन रहनें के लिए सुहागिनों ने किया वट सावित्री पूजा

GS : 

सावित्री सत्यवान की कथा सुनकर अपनें पति की दीर्घायु एवं अपनें जीवन में सदा सुहागन रहनें के लिए सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री पूजा किया । नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों गाँव कस्बों वट वृक्ष को जल , पंखा से पूजा किया गया । गोसाईं गाँव में श्री कृष्ण मंदिर परिसर के स्थित काफी पुराना सह विशाल पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की गयी वहीँ स्थानीय मकंदपुर चौक , मकंदपुर गाँव , कई महोल्ले , सहित कई स्थानों पर सुहागिन महिलाओं द्वारा अखंड सुहाग के लिए वट सावित्री पूजा की. महिलाओं ने उपवास रख कर बरगद पेड़ के नीचे अपने पति की लंबी उम्र और सदा सुहागिन रहने के लिए पूजा अर्चना की. इस मौके पर सत्यवान और सती सावित्री कथा वाचन का भी किया गया । नव नवेली दुल्हन द्वारा पहलें वर्ष बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं । सुहागिन महिला पूरी तरह सज सवर के अखंड वस्त्र पहन कर पहलें जल तथा पंखें से वट वृक्ष की तथा तत्पश्चात पति की पूजा करती है पंखा झेलती हैं । सुहागिनो द्वारा यह पूजन सभी जाति में एक सामान होता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें