कुल पाठक

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

⚡इंटर में जेपी कॉलेज नारायणपुर का बेहतर प्रदर्शन रहा ⚡सायला बनी राज्य की  ग्यारवहीँ विज्ञान टॉपर ⚡छात्राओं का रहा दबदबा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) जेपी कॉलेज नारायणपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में कुल 1149 छात्र,छात्रा शामिल हुए। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ राजवंश यादव व प्रधान सहायक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि  विज्ञान में 627 एवं कला में 522 है। विज्ञान विषय में कुल 447 (71%) छात्रों ने सफलता प्राप्त की ,जिसमें प्रथम श्रेणी में 104, द्वितीय श्रेणी में 284, तृतीय श्रेणी में 59 छात्र/छात्रा उत्तीर्ण हुए। कला विषय में कुल 363(69%) छात्रों ने सफलता प्राप्त किया।जिसमें प्रथम श्रेणी में 43, द्वितीय श्रेणी में 220, तृतीय श्रेणी में 100 छात्र,छात्रा उत्तीर्ण हुए।कुल 1149 में उत्तीर्णता प्रतिशत  70% रहा।
विज्ञान विषय में कॉलेज की शायला खान भागलपुर जिले की तीसरी तो बिहार में 11वें स्थान
 पर रही। सायला कहती है कि वह पढ़कर इंजिनीयर बनेगी। कॉलेज की चूक से बिहार के टॉप टेन में नहीं आ सकी।जेपी कॉलेज से तीन विज्ञान टॉपरों में बलाहा की शायला खान पिता मो.गियासखान 460 अंक,
विवेक कुमार पिता शंभू कुमार कुमार 399 अंक,
मोहित कुमार,पिता प्रमोद झा 397 अंक तथा कला विषय में
सुप्रिया कुमारी,पिता सुशांत कु 396 अंक,
रजनी कुमारी,पिता विलास सहनी  382 अंक,
अनुप कुमार, पिता भुवनेश्वर दास 362 अंक, कुल मिलाकर महाविद्यालय टाँपरों में लड़कियों ने परचम लहराया।

सुप्रिया कुमारी 

शायला खान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें