कुल पाठक

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

नारायणपुर : नवोदय में राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आगाज

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर(नवगछिया) - गुरुवार को पूर्व निर्धारित समयानुसार दिन के 11बजे मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी नौगछिया अनुमंडल  प्रकाश कुमार सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी  ने बताया ऐसे शिविर से सेवा भाव,स्वयं सुरक्षा एवं अनुशासन की सीख मिलती है। नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार अपने स्वागतिय शब्दों से विद्यालय एवं शिविर के गतिविधियों से रूबरू कराया। विद्यालय के नौनिहाल बच्चों के द्वारा रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया खूब तालियां बटोरी। स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास ने इसके कार्यपद्धति एवं क्रियाकलाप के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। ए एस ओ सी (एस)डॉ चंद्रसेन इस शिविर के लक्ष्य से सभी का परिचय कराया।
बाहर से आये प्रशिक्षण अधिकारियों में मुख्य रूप से दिलीप कुमार, हरिशंकर,आर पी गुप्ता,पूनम कुमारी,रेशमी रॉय,मीनू दास, पी घटक, संजीव कुमार साह, पी पी भारती की उपस्थिति रही।दिन भर की क्रियाकलापों में बर्दी का प्रकार,नियम एवं प्रार्थना,स्काउट गाइड के चिन्ह एवं इसके मुख्य लक्ष्य,विश्व बी एस जी झंडा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। रात्रि के आठ बजे कैंप फायर से पूरे दिन भर के क्रियाकलापों का समापन किया गया।वनवोदय विद्यालय भागलपुर के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया यह विश्व बंधुत्व एवं विनम्र अनुशासनशील दूरदर्शी नागरिकों का निर्माण करने वाली शिविर है।विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं मन वचन एवं कर्म से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। दोपहर तक बिहार के विभिन्न जिलों के करीब 305 बच्चों का आगवन हो चूका था।नवोदय विद्यालय के एम् आलम,आर एन ठाकुर,अभिमन्यु कुमार,देवेंद्र सिंह, राजवीर राणा, संजीव झा,पी एन पांडेय,आई एम प्रसाद,के अख्तर,अंकित कुमार,मन्नू कुमार,आर एस सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें