कुल पाठक

रविवार, 14 अप्रैल 2019

नारायणपुर : अनुभव के आधार पर चूने सरकार - नीतीश लालटेन युग समाप्त अब हर घर में बिजली है -मुख्यमंत्री

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
  
नारायणपुर - रविवार को  प्रखंड के नागर उच्च विद्यालय पहाडपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए गठबंधन प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में वोट देने की अपील किया। नीतीश कुमार ने कहा की काम के अनुभव के आधार पर सोचिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ाया है। मोदी के कार्य से देश के जनता का मनोबल बढ़ा है। कई कार्य विकास का किया गया है। गरीबों को पीएम ने उज्ज्वला योजना दिया है। आयुष्मान भारत योजना से  गरीबों को पाँच लाख की सरकारी सहायता इलाज में मिल रहा है। किसानों को छह हजार रुपए दिया जा रहा है। किसानों को खेती से पूर्व सरकारी  सहायता दिया जा रहा है । बीस प्रतिशत से कम उपज होने पर फसल सहायता योजना बिहार में चालू होगा। हमारी सरकार ने गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा है। सुदूर वर्ग के लोगों को राजधानी तक पहुंचने के लिऐ सड़कों का चौड़ीकरण किया। राज्य सरकार के सड़क को राजमार्ग का रूप दिया। समानांतर पुल सहित अन्य कार्य के लिए केंद्र सरकार ने पचास हजार करोड़ की सहायता राशि दिया है। बरौनी रिफाइनरी का विकास हुआ है। बरौनी में खाद कारखाना दो दशक से बंद था लेकिन मोदी ने गैस से यूरिया बनाने का नया कारखाना बनवाया है। केंद ने मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृति दिया। मेडिकल कॉलेज,टेक्निकल कॉलेज खोलने लिये  केंद्र ने बिहार को मदद दिया है। अनुमंडल में आईटीआई कॉलेज, पारा मेडिकल कॉलेज खुलेगा जिसमें केंद्र सरकार कि मदद मिलेगी। प्रत्येक गाँव को पक्की सड़क से जोड़ना है। गॉंव गाँव में सिंचाई की समस्या का समाधान हुआ है। इक्कीस हजार नया विद्यालय खुला है। दलित,महादलित,अल्पसंख्यक बच्चों के लिए टोला सेवक, तालिमिमरकज खोला गया है। लालू,राबड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि पति -पत्नी के राज में एक माह में उनचालीस लोग पीएचसी में ईलाज के लिए आते थे। लेकिन हमारे राज में दस हजार मरीज प्रत्येक माह पीएचसी में ईलाज के लिए आते हैं। हमने प्रत्येक प्रखंड में डॉक्टर, पारा मेडिकल दिया है।न्याय के साथ विकास होगा। सभी तपके का उत्थान होगा।मैंने एससी, एससटी को आरक्षण दिया है।सरकार बनने के बाद महिला को पचास प्रतिशत आरक्षण दिलवाया है। आधी आबादी को आधी हिस्सेदारी सुनिश्चित किया। अभी नौ लाख लड़की नौवीं कक्षा में है जिसके लिऐ पोशाक योजना, साइकिल योजना चलाया जा रहा है। दस लाख स्वयं सहायता समूह बनाकर जीविका शुरू किया। एक करोड़ महिला जीविका से जुड़ी है। महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया। बेटी  पैदा होने से स्नातक करने पर विभिन्न योजना से चौवन हजार की राशि दी जाती है। पैदा होने पर दो हजार, आधार से जोड़ने पर एक हजार, मैट्रिक पास होने पर दस हजार,स्नातक पास होने पर पच्चीस हजार मिलाकर कुल चौवन हजार सरकारी प्रोत्साहन राशि मिलता है। महिला से मिलकर दुनिया चलता है। शराबबंदी, दहेजबन्दी, बाल विवाह बंद करवाया। विकास के साथ समाज सुधार का कार्य करवाया है। हर जिले में इंजीनियरिंग, आईटीआई, पारा मेडिकल कॉलेज खुलेगा। सबडिवीजन में आईटीआई, पारा मेडीकल कॉलेज भी खुलेगा। 2020 तक में हर घर जल,नल होगा। कुआं का जीर्णोद्धार होगा। दो अक्टूबर 2021 तक में गाँव गॉंव में सड़क नाला, शौचालय होगा। अब लालटेन की जरूरत नहीं है क्योंकि हर घर में बिजली है। पांच हजार मेगावाट की खपत  बिहार में होता है। तीन माह में मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना शुरू होगा।जिसमें  सभी को लाभ मिलेगा । शराबबंदी लागू करके शराब और तारी कारोबारी को रोजगार के लिए सहायता दिया है। शराबबंदी से महिला,बच्चे को राहत मिला है। हमलोगों का धर्म है सेवा करना। विपक्षी शराब पर अटपटा बोल रहा है जिसपर ध्यान नहीं देना है। अति पिछड़ा को सम्मान एनडीए ने दिया है। कुछ लोगों की चाल है समाज में टकराव पैदा करके समाज को दो भाग में बांटना । सभी का समाज में सम्मान है। सभी जाति, धर्म की सेवा करेंगे। जनता की सेवा मेरा धर्म है।मजदूरी में अजय मंडल के तीर छाप पर बटन दबाकर उसे बिजयी बनाकर हमें मजदूरी दें।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें