कुल पाठक

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

नारायणपुर : मतदाता जागरूकता को लेकर डीलरों ने निकाली बाईक रैली

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया: नारायणपुर प्रखंड में आगामी 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रखंड के जन वितरण विक्रेताओं एवं पैक्स दुकानदारों ने प्रखंड कार्यालय परिसर से मंगलवार को बाइक रैली निकाली गयी। बाइक रैली प्रखंड परिसर से चलकर मधुरापुर बाजार, बलहा, बीरबन्ना, चकरामी, भ्रमरपुर होते हुए नगरपारा, भवानीपुर, भोजूटोल, आशाटोल, रायपुर, पहाड़पुर, हसूआखाल, नारायणपुर एनएच 31 का भ्रमण करते हुए साहपुर, चौहद्दी, मौजमा, गणौल, नवटोलिया, सनलाइट मैदान होते हुए पुनः प्रखंड परिसर पहुंचकर समाप्त हुअा। रैली मे करीब पचास डीलर व पैक्स दुकानदार  शामिल थे। नेतृत्व सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामजपी पासवान एवं अनुमंडल सचिव अरविंद चौधरी ने किया। जगह-जगह रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने की अपील की गयी। रैली में पोस्टर व बैनर के माध्यम से आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं,  इवीएम का बटन दबाकर करेंगे मतदान, इससे बढ़ेगा लोकतंत्र का मान। पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे लगाये गये। मौके पर आपूर्ति सहायक संतोष कुमार, गणपत यादव, पंकज गुप्ता, अशोक लोहिया, नागेश्वर यादव, सलीक शर्मा, नन्दन सिंह, सुदील शर्मा, चन्द्रशेखर आजाद, सिवेन्द्र कुमार, राजकुमार पासवान, कंचन झा, विलास शर्मा, चंदन सिंह, हिमांशु झा, सुधीर कुमार, हरिशंकर झा, रमोतार सिंह, सुभाष यादव, सोनू सिंह, निलाब कुमार, भगवान दास, गिरधारी साह, अशोक शर्मा, हरेराम शर्मा  सहित प्रखंड के सभी डीलर व पैक्स दुकानदार मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें