कुल पाठक

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

नारायणपुर : ⚡विद्यालय में प्रधानाध्यापिका की मनमानी से ग्रामीण आक्रोशित ⚡एमडीएम योजना में घपला ⚡विकास योजना की राशि खर्च नहीं हुआ है ⚡बच्चे की उपस्थिति नदारत ⚡पीने का शुद्ध पानी नहीं है

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) -  नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अमरी में सोमवार को लगभग सुबह आठ बजे ग्रामीणों की शिकायत पर नारायणपुर बीडीओ अजय प्रकाश राय के निर्देश पर मुखिया रुपेश कुमार मंडल ने विद्यालय का निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान मुखिया ने बताया कि विद्यालय में नामांकित लगभग चार सौ छात्र छात्रा हैं.ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी की मनमानी के कारण पठन-पाठन के साथ एमडीएम में बड़े पैमाने पर अनियमितता है. जहॉ शिक्षक व शिक्षिका घर बैठे विद्यालय चला रहे हैं जो निरिक्षण के दौरान सोमवार को देखने को मिला। चार शिक्षकों में मात्र एक शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाए गए. किसी ने अवकाश के बारे में कोई आवेदन नहीं दिया था।वहीं बच्चों का एमडीएम भी बंद पाया गया.छात्र के नाम पर एक बच्चे  विद्यालय में उपस्थित थे.किचन रुम में ताला लगा हुआ था. विद्यालय से रसोईया नदारद थी. विद्यालय परिसर में साफ सफाई के बदले गंदगी से भरा पड़ा था.विद्यालय में एक भी पंजी अपडेट नहीं था.बच्चे की उपस्थिति पंजी पर माह और वर्ष भी अंकित नहीं था.जबकि एमडीएम चखना पंजी 27 मार्च तक अपडेट था. विद्यालय विकास फंड की राशि खर्च नही किया गया है.बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल के नाम पर एक चापाकल था जिससे दुर्गंध युक्त पानी निकल रहा था.ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को अंडा एवं फल वितरण नहीं किया जाता है.वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुर्व में भी बीडीओ के जॉच के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका को विद्यालय से हटकर प्रखंड के अन्यत्र बिधालय में करने की मॉग की थी.जिससे पठन -पाठन सुचारु रुप से चले. लेकिन विभाग ने आज तक सुधि नहीं लिया।वहीं प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी ने बताया कि रास्ते में जाम की वजह से विद्यालय नहीं गई. एक शिक्षिका छुट्टी के लिए आवेदन दी थी और एक शिक्षक का तबियत खराब होने के कारण विद्यालय से अनुपस्थित थे.








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें