कुल पाठक

रविवार, 28 अप्रैल 2019

नारायणपुर : नारायणपुर में रबड़ लदे ट्रक से 45 पैकेट में 581किलो गॉजा बरामद, तस्कर सहित चार गिरफ्तार,ट्रक जप्त एनसीबी पटना के डायरेक्टर ने कहा बाजार मूल्य करोड़ों रुपये

Gosaingaon Samachar
तस्करी पर राजेश भारती की रिपोर्ट



 पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड अंतगर्त भवानीपुर थाना के सामने राजमार्ग संख्या 31  नारायणपुर चौक पर शनिवार की देर रात्रि एनसीबी पटना के जोनल डायरेक्टर त्रिलोक नाथ सिंह के निर्देश पर गठित नौ सदस्य टीम ने भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि शाहिद खान व पुलिस बल के सहयोग से अगरतल्ला से पंजाब जा रही रबड़ लदी ट्रक संख्या पीबी 13 ए आर 4066 से गुप्त सुचना पर 581 किलो गॉजा 45 पैकेट बरामद कर तस्कर खगड़िया जिले के मानसी थाना अंन्तर्गत चुकती निवासी मिलन यादव एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोथायर दियारा निवासी मिथिलेश यादव के साथ ट्रक चालक पंजाब के मोगा जिला के धर्मकोट थाना क्षेत्र के बिहन्दर कला निवासी लखवेन्दर सिंह,उपचालक तोता सिंह वाला गॉव निवासी सुखवेन्दर प्रीत सिंह को पॉच मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया.एनसीबी पटना के डायरेक्टर ने बरामद गॉजा का बाजार मुल्य करीब एक करोड़ सोलह लाख रुपये बताया. भवानीपुर ओपी में बिहपुर सर्किल इंन्सपेक्टर नर्मदेश्वर चौहान व थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि त्रिपुरा के अगरतल्ला से रबड़ लदा ट्रक  पंजाब जा रहा था। रास्ते में तस्कर ने चालक से रुपये क़ी सौदेबाजी करके गाँजा के पैकेट को लाद दिया। इस गाँजा के पैकेट को खगड़िया में ट्रक से उतारने के लिये करीब ढाई लाख चालक से सौदेबाजी किया गया था। गाँजा का बाजार में खरीद  भाव करीब तेरह हजार रुपये प्रति किलो है जो खुले बाजार में बीस हजार रुपये प्रति किलो बिकता है। पटना के नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) गठित टीम किया। जिसमें इंटेलीजेंस ऑफिसर विकास कुमार, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, एनके यादव,रविरंजन कुमार, बरुण कुमार, संजीव कुमार, मान बहादुर छेत्री,दिनेश कुमार थे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें