कुल पाठक

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

नवगछिया में नरचर क्लासेज की शुरुवात, मौके पर क्रेडल पारामेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा सामाजिक संस्था को किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के सामाजिक कार्य  में आगे बढ़ के हिस्सा लेने वाली चार संस्था बाबा गणिनाथ सेवा समिति ,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, सेवार्थ ,एवं खेल संघ नवगछिया को क्रेडल पारामेडिकल इंस्टिच्यूट सतसंग भवन रोड( नवगछिया) के द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर निदेशक अमित कुमार ने इन सभी संस्था से नवगछिया के शिक्षा जगत में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की एवं नवगछिया में विकास के लिए अपना विचार दिए ।इस दौरान खेल पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जिला ताइक्वांडो के महासचिव सचिव सह खेल संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद जी आज अपने हौसले के दम पर खेल को जीवित रखे हैं उन्होंने कहा की आज तक यहाँ के स्थानीय विधायक एवं सांसद  ने खेल पर कोई ध्यान तक नहीं दिया ।



 इस मौके पर पहुँचे सभी संस्थाओं द्वारा शिक्षा स्वास्थ  स्वक्षता अभियान एवं खेल में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।इसी मौके पर क्रेडल पारामेडिकल इंस्टीच्यूट के अंतर्गत एक कोचिंग संस्थान नरचर क्लासेज़ का शुभारम्भ खेल संघ के अध्यक्ष प्रो रामदेव यादव सी एन जी एन  के अध्यक्ष् चन्द्रगुप्त साह बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती सेवार्थ के अध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता  ताइक्वांडो संघ के घनश्याम प्रसाद एवं अशोक सिंह ने फीता काट कर किया ।इस अवसर सेवार्थ के सचिव डॉ अनंत विक्रम रंजन मिस्रा परुषोत्तम कुमार ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर गणिनाथ सेवा समिति के विष्णु कुमार, विवेकानंद साह, धर्मेन्द्र कुमार,गोपी,चन्दन, रूपेश,मुकेश कुमार एवं सी एन जी एन के संतोष गुप्ता राजीव गुप्ता विक्रम भुदोलिया समेत चारों संस्था अन्य सदस्य मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें