कुल पाठक

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

नारायणपुर : नवोदय में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का समापन स्काउट गाइड करके सीखने में विश्वास करता है

Gosaingaon Samachar
नवोदय से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया)- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में स्काउड गाइड का चल रहा पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण  रंगारंग सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम एवं झंडा अवतरण के साथ सोमवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण में प्रशिक्षु ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेकता में एकता,आदिवासी समूह नृत्य,गायन, साक्षरता एवं मंच संचालिका के तुकबंदी खूब की तालियां बटोरी। प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार सभी प्रशिक्षकों एवं बिहार के विभिन्न जिलों से आये शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किए।बिहार स्काउट गाइड के सचिव श्रीनिवास ने बताया इंटरव्यू के वक़्त स्काउट गाइड प्रशिक्षण में मिले अनुभव आपको अपने प्रतिद्वंदियों से हमेशा दो कदम आगे रखते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे में जॉब के लिए स्काउट्स,गाइड्स आरक्षण का भी प्रावधान है। कुल मिलाकर आपको अपनी स्काउट,गाइड में मिले उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए। यह अनुभव प्रत्यक्ष रूप में तो नहीं सही, परंतु अप्रत्यक्ष रूप में आपके आगामी जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।कुछ छात्राओं ने कहा यह प्रगतिशील एवं प्रेरणादायक शिविर रहा। डॉ चंद्रसेन ने कहा स्काउट गाइड अपने लक्ष्य और सिद्धान्त पर कार्य कर शांति,समझ और आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करता है। मौके पर नवोदय विद्यालय नगरपारा के शिक्षक अजीत कुमार ने कहा पुरे शिविर की गतिविधियाँ से यह प्रतीत होता है कि यह विन्रम,निडर एवं जिम्मेदार नागरिक बनाता है।सभी आगंतुक अतिथि विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रसंशा किये।विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक एम एम आलम,आर एन ठाकुर,डी के सिंह,अभिमन्यु कुमार,आशुतोष दुबे,राजवीर सिंह राणा,लक्ष्मेश्वर सिंह के अख्तर,एम् इकवाल,संजीव झा, बी के गुप्ता,कन्हैया कुमार,विवेक रंजन,पी सरदार,आर एस सिंह मनीष कुमार, अंकित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें