कुल पाठक

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

नवगछिया : बीएन कॉलेज के प्राचार्य ने किया क्रेडल पारामेडिकल इंटिस्टिट्यूट का निरीक्षण , कहा आप ग्रामीण स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचेंगे

Gosaingaon Samachar

 नवगछिया के थाना रोड में स्थित क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में मंगलवार को भागलपुर के बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक ठाकुर ने क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट थाना रोड नवगछिया मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के लर्निंग प्रोग्राम का निरीक्षण किया उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप नवगछिया के ही नहीं पूरे देश के लिए उदाहरण बनेंगे मैं भी आपका ग्रामीण होने के नाते आपके सहयोग के लिए समय-समय पर विशेष शिक्षक उपलब्ध करूंगा और मैं भी आपको पढ़ाऊंगा पारा मेडिकल स्किल से लगना रोजगार पाने का सबसे अच्छा माध्यम है ।

इस अवसर पर प्रोफेसर बिंदेश्वरी सिंह एचडी केमिस्ट्री मदन अहिल्या महिला कॉलेज अमृता ठाकुर भी उपस्थित थे ।

वहीं केंद्र के संचालक अमित कुमार ने संस्था की ओर से सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि अब नवगछिया पारा मेडिकल  भी पूरे देश में अपना स्थान बना कर यहां के बच्चों को सीखने का काम करेगा ।

 इस अवसर पर 140 छात्र-छात्राएं सहित डॉ मीना कुमारी डॉक्टर अमित गुप्ता जमशेद अहमद रंजीता कुमारी रोहित नीरज शिवम शामिल हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें