कुल पाठक

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

नवगछिया : 43 वां वार्षिकोत्सव श्री राम चरित मानस नवाह पारायण यज्ञ का आयोजन 6 से 14 अप्रैल तक

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामचरितमानस नवाह पारायण  यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 43 वाँ वार्षिकोत्सव स्थान घाट ठाकुरवाड़ी में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 2019 तक किया जाएगा सचिव विशाल चिरानिया ने बताया कि इसके पूर्व 5 अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे  स्थानीय घाट ठाकुर बाडी से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए वापस घाट ठाकुरवाडी में पहुंचेगी जिसे लेकर एक बैठक संरक्षक श्री श्यामसुंदर केडिया के प्रतिष्ठान पर हुई अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने बताया कि परम पूज्य आचार्य श्री रामशरण दास जी महाराज के आचर्यत्व में मुख्य यजमान विनीत खेमका  के साथ 25 विद्वानों  द्वारा प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संगीतमय पारायण किया जाएगा तथा 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक संगीतमय   प्रवचन  स्वामी विनोदानंद सरस्वती जी महाराज प्रयाग राज एवं अन्य विद्वानों द्वारा  होगा इस बैठक में संरक्षक श्यामसुंदर केडिया अध्यक्ष दिनेश सर्राफ सचिव विशाल चिरानिया कोषाध्यक्ष विनीत चिरानिया उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया शंकर चिरानिया संतोष भगत अनिल भगत संतोष यादुका  किशन चिरानिया प्रमोद केडिया डा० किशन साह मोहन रुंगटा मंगलचंद खेमका सुभाष वर्मा किशन यादुका दयाराम चौधरी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें