कुल पाठक

मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

नारायणपुर : वेस्ट डी कंपोजर बनाने की  विधि बताया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) -जीविका ग्राम साधनसेवी नारायणपुर द्वारा वेस्ट डी कंपोजर बनाने की विधि बताया गया। वीआरपी अध्यक्ष जयकांत यादव ने डी कंपोस्ट बनाने की विधि बताते हुए  रासायनिक खाद की तुलना में फसल के लिऐ काफी उपयोगी है। जयकांत यादव ने बताया की यह खाद सभी फसल में उपयोग कर सकता है । श्री जयकांत ने बताया की प्लास्टिक ड्राम, पानी, शक्कर, डंडा, वेस्ट डी कंपोजर की वाह्य8 बताया।मौके पर जीविका के नवलकिशोर चौरसिया,अजय कुमार, केदार कुमार, सुधीर यादव, भरत कुमार, श्वेता देवी, गिरिजा देवी, शांति देवी, सुमन कुमारी सहित किसान पवन यादव, परमानंद यादव,  रणवीर यादव, जयकिशोर यादव, कपिलदेव यादव आदि थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें