कुल पाठक

रविवार, 28 अप्रैल 2019

नारायणपुर : सेवा भाव ही वास्तविक शिक्षा है-स्काउट गाइड

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया)- जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में स्काउट गाइड का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण चल रहा है। जिसका समापन सोमवार को होगा। प्रशिक्षण में जिलावार बच्चों ने सामूहिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से दिन भर के क्रियाकलाप का समापन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मानवीय मूल्यों एवं सेवा के प्रति जागरूकता,लिखित एवं मौखिक जाँच परीक्षा, स्वच्छता पर परिचर्चा, चुनौतियों पर विजय पाने का जुनून,लाठी खेल,तंबू बनाना आदि रहा। बिहार स्काउट गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास ने बताया स्काउट गाइड का मुख्य लक्ष्य मानव सेवा है। नवोदय विद्यालय समिति के एएस ओसी(एस) डॉ चंद्रसेन के अनुसार छात्र छात्राएं कई चुनोतियों को पार करने बाद राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र पाते हैं, इसके बाद ये बच्चे राष्ट्रपति पुरस्कार के दौर में शामिल होते है। बहार से आये प्रशिक्षकों मे पूनम कुमारी,संजीव साह, मीनू दास, रेशमी रॉय,पी घटक,दिलीप कुमार,हरिशंकर,पी पी भारतीका योगदान सराहनीय रहा प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया रविवार की संध्या से सभी बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा से विरमित होकर अपने - अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ अपने नवोदय विद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। नवोदय विद्यालय नगरपारा के शिक्षक अजीत कुमार ने कहा बच्चों के नैतिक और योग्यता विकास का शिक्षा ही वास्तव में राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के सफलता का राज है।इस मौकों पर विद्यालय के एम् आलम,आर एन ठाकुर, अभिमन्यु  कुमार,डी क़े सिंह,आशुतोष दुबे,राजवीर सिंह राणा,आई एम् प्रसाद,पी एन पांडे आर एस सिंह,मनीष कुमार,अंकित कुमार गणेश कुमारआदि की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें