कुल पाठक

रविवार, 21 अप्रैल 2019

नारायणपुर : राज्य स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण जोरो पर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया)जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण का दूसरा दिन सुबह से कैंप फायर तक बड़ा ही मनोरम वातावरण  बना रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्काउट गाइड के नियम एवं प्रतिज्ञा, वायें हाथ मिलाना,स्काउटिंग आंदोलन से परिचय,स्काउट गांठे बनाना आदि। नवोदय विद्यालय समिति के ट्रेनर ए एस ओ. सी (एस)डॉ.चंद्रसेन,सत्यवती कुमारी,रामशंकर गुप्ता,पीपी भारती, इम्तियाज़ अहमद  एवं बिहार स्टेट  प्रशिक्षक दिलीप कुमार,मुकेश कुमार आजाद,हरिशंकर कुमार, पूनम कुमारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है।बिहार के सभी जिलों के करीब 550 बच्चे इस प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं।विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश कुमार इस कार्यक्रम के प्रति दिन के सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं नोनिहाल बच्चों के कड़ी मेहनत को जाता है।नवोदय नगरपारा के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया ऐसे प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में सेवा भाव के साथ ही साथ नैतिक मूल्यों का विकास होता है। विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक मो. एम आलम का इस कार्यक्रम के साथ ही साथ विद्यालयीय हर गति विधि को ससमय सुचारू रूप से संपन्न कराने में ,सराहनीय योगदान रहा है।पुरे कार्यक्रम के दौरान डी के सिंह, आशुतोष दुवे, अभिमन्नु कुमार,राजवीर सिंह राणा, लक्ष्मेश्वर सिंह,आर .एन. ठाकुर,पी एन पांडेय, मो. अखतर,ब्रजेश गुप्ता, संजीव झा,आई एम् प्रसाद, कन्हैया कु.,राज कु.,मनीष कुमार,अंकित कुमार ,राकेश राम पूर्णतः सक्रिय दिखे।कक्षा द्वादस के बच्चे की सक्रियता से नवोदय विद्यालय में त्योहारनुमा वातावरण दिख रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें