कुल पाठक

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

नारायणपुर : महवागढ से निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

Gosaingaon Samachar
धार्मिक आयोजन पर वरीय पत्रकार राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के प्रसिद्ध महवागढ स्थित सिद्ध पीठ चैती दुर्गा मंन्दिर से शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहली पुजा के अवसर पर 501 कुंआरी कन्या व नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. नारायणपुर,मधुरापुर बाजार, बलाहा का परिभ्रमण कर चकरामी बलाहा गंगा घाट से कलश में जल भर कर पुनः मंन्दिर परिसर में कलश को स्थापित किया गया.आयोजन समिति के मेला अध्यक्ष भवेश शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन एक पुजा से नवरात्र तक किया जाएगा. मौके पर मुखिया इशो यादव,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, मणिक शर्मा, उदय शर्मा, भोला दास,पंचायत समिति शंकर शर्मा,सरपंच अमित कुमार, सुधांशु कुमार,प्रमोद शर्मा ,नागे महंथ सहित सैकड़ौ महिला पुरुष मौजूद थे.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें