कुल पाठक

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

नवगछिया में सावरिया सरकार द्वारा दो दिवसीय श्याम महोत्सव आज से , भव्य दरबार , भव्य सजावट से करेंगें बाबा को प्रसन्न

Gosaingaon Samachar

नवगछिया  आज से शुरू हो रहा है नवगछिया में दो दिवसीय श्याम महोत्सव  जिसे लेकर  मारवाड़ी विवाह भवन से एक विशाल निशान  शोभा यात्रा  श्री खाटू श्याम की  निकाली जाएगी  जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए  श्री गोपाल गौशाला  में पहुंचेगी  जहां श्री श्याम खाटू वाले के शीश पर भक्त अपना निशान अर्पित करेंगे निशान  यात्रा में  नवगछिया की विभिन्न संस्थाओं द्वारा जगह-जगह नींबू पानी फल इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी उसके बाद दोपहर 12 बजे से बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा  श्री श्याम प्रभु को रिझाया जाएगा श्री श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए भारत के सुप्रसिद्ध गायक श्री संजय मित्तल (कोलकाता )श्रीमती केमिता  राठौर (उदयपुर )श्री कुंदन मिश्रा (मुंबई ) रेशमी शर्मा (पटना) श्री आकाश परिचय( गिरिडीह) श्री धीरज राजपूत कटिहार श्री रवि शर्मा (सहरसा) श्री तरुण  मारोदिया (दरभंगा) गंगा भैया एंड म्यूजिकल ग्रुप (कोलकाता) एवं स्टार  डांस ग्रुप( कोलकाता) आ रहे है इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य दरबार इत्र की वर्षा अलौकिक शृंगार फूलों की होली अखंड ज्योति दिव्य दर्शन मनमोहक नृत्य नाटिका विशाल भंडारा सवामणि प्रसाद भजन गंगा भव्य निशान यात्रा महा छप्पन भोग यात्रा एवं सवामणि प्रसाद  ह्रै  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के मुकेश चिरनिया,समीर गुप्ता, गोरव यादुका  शिवम शर्राफ राहुल यादुका  विकास  चिरानियां रंजीत जसवाल यस केडीया   राज चौधरी पारस खेमका मयूर केजरीवाल लगे हुए हैं



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें