कुल पाठक

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम ने नेपाल से 3-0 से श्रृंखला जीते

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की अंतरराष्ट्रीय खेल समाचार
बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ एशिया के तत्वावधान में एवं बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ नेपाल के द्वारा मदर टेरेसा स्कूल, विराटनगर ( नेपाल ) में आयोजित इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला के बालक वर्ग के फाइव्स इवेंट के तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने नेपाल को 35-18,35-18 से एवं बालिका वर्ग में भी तीसरे व अंतिम मैच में भारत ने नेपाल को 35-13,35-20 से पराजित कर दोनों वर्गों में श्रृंखला पर कब्जा जमाया। पुरूष वर्ग के मैच में भारत की ओर से कप्तान राहुल कुमार,प्रभात राणा,वैभव दीक्षित,फैसल खान,कुन्दन दिवान ने व नेपाल की ओर से राजीव राय, पप्पू यादव,अनिल यादव ने अच्छे खेल दिखाये। जबकि बालिका वर्ग में भारत की ओर से कप्तान सोनाली घोष,तुलसी कुमारी,कंचन सिंह, श्रुति जीवाने,तनुश्री नाथ ने व नेपाल की ओर से सुप्रिया चौधरी,अस्मिता श्रेष्ठज्योति यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम के टूर समन्वयक-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार  ने बताया कि बालक वर्ग के युगल मुकाबले में भारत के फैसल खान व गुलशन की जोड़ी ने नेपाल के राजीव राय व मो.इजरायल की जोड़ी को 35-31,35-17 से एवं बालिका वर्ग में भारत की मेघा दुकारे व खुशबू सोनकर की जोड़ी ने ज्योति यादव व संजीता दास की जोड़ी को 35-17,35-18 से हराकर श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा किया।वहीं मिश्रीत युगल में भारत के शुभम पांडेय व श्रुति जीवाने की जोड़ी ने नेपाल के ज्योति यादव व राजीव राय की जोड़ी को सीधे दो सेटों में 35-22,35-18 से पराजित कर श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रदेश नम्बर-1 के एम.एल.ए जयराम यादव व विशिष्ट अतिथि प्याबसन मोरंग के अध्यक्ष अर्जुन वशनेत ने किया। समारोह की अध्यक्षता इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन श्रृंखला के संयोजक संजय कुमार यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ नेपाल के महासचिव अमीश रेग्मी ने किया। इस अवसर पर भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम के दल प्रभारी हनुमंत राव,टूर समन्वयक गौरी शंकर को नेपाली टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भारतीय टीम के प्रशिक्षक अंकित जैन,प्रबंधक संगीता कुमारी, तकनीकी पदाधिकारी बादल कुमार सहित नेपाल के सभी पदधिकारी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें