कुल पाठक

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

हेलमेट लगाकर चलें, नारायणपुर में इसके लिये दिया  गुलाब का फूल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव एवं अजय रविदास के संयुक्त नेतृत्व में एनएच 31 नारायणपुर चौक पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले को गुलाब का फूल भेंट किया गया ।भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार  ने लोगों को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने घरवालों से दुबारा मिलने के लिए पहनें। वहीं एनवाईभी कुमार गौरव ने  अनुरोध किया कि अगर हेलमेट टूट जाय तो दुबारा बन सकता है या ख़रीदा जा सकता है लेकिन अगर सिर क्षतिग्रस्त हो गया तो किसी फैक्ट्री में नहीं बनेगा। देश में जितनी मौतें बीमारी से नहीं होती हुई है पिछले पाँच वर्षों में सड़क दुर्घटना से हुई है ।दुर्घटना से देर भली का भी संदेश दिया गया। मौके पर  एएसआई सुभाष यादव,एएसआई बिजय नारायणपुर सिंह,अजय रविदास, अजित कुमार,प्रमोद कुमार मधुर मिलन नायक , श्रवण कुमार गौतम कुमार ,सुभाष शर्मा, मुकेश कुमार सिंटू,अशोक शर्मा, गोविंद रजक, शिक्षक  निरंजन कुमार,प्रभु,रूपेश आशीष कु राज


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें