कुल पाठक

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : युवा समिति के सदस्यों ने शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर। भिंगोकर खून में वर्दी की कहानी दे गए, मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए, मनाते रहे वेलेंटाईन-डे यहाँ हम और तुम, वहां कश्मीर में सैनिक अपनी जवानी दे गए। इसी कड़ी में शनिवार को सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत नवटोलिया युवा समिति के सदस्यों ने श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। नवटोलिया काली मंदिर प्रांगण में युवा समिति के अध्यक्ष डॉ. कुणाल चौधरी के नेतृत्व में युवाओं सहित ग्रामीणों नें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बैनर के माध्यम से सरकार को संदेश दिया कि सरकार खून का बदला खून से ले। वहीं सभी नें पाकिस्तान मुर्दाबाद का जोरदार नारा लगाते हुए पाकिस्तानी आतंकी के इस कृत्य को कायराना व नीच कार्य बताया। वहीं समिति के प्रधान महासचिव बसंत कुमार ने सैनिकों पर हुए हमले को दुखद बताया एवं सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों का बड़ा हीं कायराना हरकत है, हम इसकी निंदा नहीं करेंगे, हमें तो बदला चाहिए। अब सर्जिकल नहीं डायरेक्ट हमला होनी चाहिए। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, अरविन्द चौधरी, नीरज कुमार चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, अमित चौधरी, दीपक कुमार, सचिन कुमार झा, हिमांशु कुमार, रिकेश कुमार, आनंद, गोलू, प्रीतम, चेतन, मोहन, सज्जन, अमित, मयंक, ऋषभ, राघव, शिवम, आयुष, प्यूस, दिलीप सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।वहीं इआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर में भी शहीदों को nmn किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें