कुल पाठक

रविवार, 17 फ़रवरी 2019

⚡नारायणपुर में अभाविप ने ⚡निकाला तिरंगा  यात्रा ⚡चार सौ मीटर लंबा था  तिरंगा  ⚡आक्रोश मार्च निकला ⚡पाक पीएम का पुतला दहन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया): सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई ने शहीदों के श्रद्वांजली देते हुए छात्र एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने रविवार को लगभग ग्यारह बजे जेपी कॉलेज परिसर से चार सौ मीटर तिरंगा यात्रा निकाला।यह यात्रा  नारायणपुर, शाहपुर, चौहद्दी, मधुरापुर बाजार, बलाहा, बिरबन्ना चकरामी, बीरबन्ना, सतियारा, भ्रमरपुर का भ्रमण कर लगभग  चार बजे दुर्गा मंन्दिर भ्रमरपुर में तिरंगा यात्रा का समापन किया गया. यात्रा के दौरान भवानीपुर पुलिस व बिहपुर पुलिस मौजूद थे. यात्रा के दौरान युवाओं में साफ तौर पर आक्रौश दिखा और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए एवं भारत सरकार के रक्षा मंत्री से जबाबी कार्रवाई के साथ बदला लेने की मांग की.इधर प्रखंड के चकरामी ग्राम में कैंडल मार्च निकाला गया और सरकार से बदला लेने कि मांग की। शहीद सेना कि आत्मा की शांति का प्रार्थना किया।इधर शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया की ओर से गंगाघाट मधुरापुर से एक आक्रोश मार्च निकाली गई। मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया ।इसमें शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद , पाकिस्तान होश में आओ , जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा ,इमरान खान मुर्दाबाद ,देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे , भारत माता की जय , बन्दे मातरम  का गगनभेदी नारा लगा रहे थे ।  आक्रोश मार्च मधुरापुर , नारायणपुर , चकरामी आदि गांवों से गुजरते हुए बापू चौक मधुरापुर बाजार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मिशन के सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि आज हमारे देश के पड़ोसी गीदर नें हमारे पीठ पर छुरा घोप कर हमारे 44 सैनिकों को शहीद कर दिया । हम इस दुखद घड़ी में भारत के प्रधान मंत्री जी से आग्रह करते हैं कि अपने चर्चित 56 इंच के सीना का कमाल दिखाकर पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाय ताकि कभी आँख दिखाने की हिम्मत न करे । डॉ विद्यार्थी नें कहा कि हम प्रधानमंत्री जी से आतंक वादियों का पनाह स्थल कश्मीर से धारा 370 एक सप्ताह के अंदर समाप्त किया जाय अन्यथा 3 मार्च से अपने साथियों के साथ बापू स्मारक मधुरापुर में आमरण अनशन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपसरपंच  अमरेंद्र  यादव, रमेश  शर्मा, मो  मुन्ना, सुमित यादव, बिनोद, ब्रजेश, रोशन, पंकज, रवि, सुशांत,रोशन, अवधेश, वकील, बिजय,राजू, सुजीत,प्रशांत,निकिता राजपूत, मोनी, करिश्मा,सुजीत,
 प्रधानाध्यापक चंदन ठाकुर,मनमोहन,नवीन , निभाष कुमार, प्रीयतेष,मनीष, रणबीर,
डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी , गोपाल कुमार भारती , सुखनंदन पंडित , पंकज कुमार गुप्ता , पुष्पराज कुमार , सृष्टि भारती , सौरभ , इंसान अली , शम्भू साह , राजेश पोद्दार , महेंद्र पोद्दार ,सन्नी कुमार आदि  थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें