कुल पाठक

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

पुलवामा में हुए 44 सैनिक के सम्मान में तिरंगा यात्रा की स्वरूप देकर श्रद्धांजलि के रूप में भव्य तिरंगा यात्रा मदन अहिल्या महाविद्यालय से निकाला गया

Gosaingaon Samachar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई के द्वारा हाल में हुए कश्मीर के पुलवामा में हुए 44 सैनिक के सम्मान में तिरंगा यात्रा की स्वरूप देकर श्रद्धांजलि के रूप में भवय तिरंगा यात्रा मदन अहिल्या महाविद्यालय से निकाला गया जो नवगछिया के पुर्वी रेलवे केविन होते हुए, भवानीपुर चौक, थाना चौक, अस्पताल रोड, रूंगटा गर्ल्स स्कूल महाराजी चौक, सावित्री स्कूल होते हुए शहीद टोला, चैती दुर्गा मंदिर, होते हुए पुनः महाराजी चौक होते हुए वैशाली चौक होते हुए नवगछिया स्टेशन चौक पर समाप्त हुआ।तिरंगा यात्रा की शुरुआत नवगछिया प्रखंड के जिला परिषद नंदनी जी, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, अभाविप के कालेज अध्यक्ष अंजली कुमारी, छात्र संघ अध्यक्षा, लवली कुमारी, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख स्मृति सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक रीता मेम, अंजू मेम, सदानंद सिंह, अमरेंद्र सर, मनेंद्र सर, अरुण सर  ने तिरंगा लहाकर शुभारंभ किया।वही अभाविप​ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने जिस तरह अपने जान की आहुति दी है अपने देश के लिए वह अलग है और हम ना भूलेंगे ना माफ करेंगे, और हमारी सेना गिन गिन कर बदला लेगी तथा हमारे देश के प्रधानमंत्री को करारा जवाब देना चाहिए वहीं मौके पर मौजूद जिला पार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष नन्दनी सरकार ने बताया कि आंतक और उनके सरपरस्त बहुत बड़ी गलती कर दी है उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और आतंक की जड से सफाया करने की समय आ गया है।अभाविप मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि कश्मीर के सबसे ज्यादा सुरक्षा वाले इलाके में कश्मीर के श्रीनगर के हाइवे पर हमला हुआ है यह हमला दर्शाता है कि हमारे सैनिकों को सतर्क रहने की जरूरत है।महाविघालय छात्रसंघ अध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया कि आतंकी ने इस हमले के जरिए ताकत दिखाने की कोशिश की है अब हमारी सेना की बारी है।महाविधालय छात्रा प्रमुख स्मृति सिंह ने बताया कि बिहार ने दो अपने वीर सपूतों को को खोया हैं इसे बिहार हमेशा याद किया करेंगे, वहीं अभाविप के कार्यकता सुजीत कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा सैनिक के सम्मान में आगे रहते है और आज हाल में हुए घटनाओं को लेकर आज तिरंगा यात्रा निकाल कर सम्मान देने का काम किया है।वही गजाधर भगत महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुरे छात्र संघ की ओर से पुलवामा में हुए शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।वही मौके पर मौजूद थे मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई के कालेज अध्यक्ष अंजली कुमारी, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, छात्र संघ अध्यक्ष लवली कुमारी, महाविद्यालय प्रमुख स्मृति सिंह, गजाधर भगत महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार, सुजीत कुमार, दारोगा कुमार, रवि कुमार, प्रतिभा कुमारी, सोनी कुमारी, नेहा कुमारी, लुसी कुमारी, आदि मौजूद थे


e

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें