कुल पाठक

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : जीविका ने मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया):जीविका नारायणपुर ने मशरूम के उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जीविका कार्यालय में सोमवार को किया । जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने प्रशिक्षण दिया। मशरूम की खेती किस सीजन में करनी चाहिए आउट ऑफ सीजन में इसका कैसे रखरखाव करना चाहिए एवं इसकी मार्केटिंग कहां करनी चाहिए इन सब के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर जीविका के कृषि प्रबंधक दीपक कुमार ने मशरूम से होने वाले फायदे के बारे में बताया। दीपक कुमार के अनुसार मशरूम एक पौष्टिक सब्जी है जिसमें आयरन और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीएन विहंगम ने बताया कि आने वाले दिनों में नारायणपुर को मशरूम हब के नाम से जाना जाएगा। जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक उत्तम आनंद भारती ने बताया कि अभी रोस्टर मशरूम की खेती कराई जा रहे हैं आने वाले दिनों में इनकी एक और प्रजातियां बटन मशरूम की खेती करने का प्लान है। कृषि वैज्ञानिक अनिता कुमारी ने बताया कि सबौर केंद्र में मशरूम उत्पादन पर एक महीने का निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वीआरपी जयकांत यादव, संकुल संघ के मीडिया प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि गरीब महिलाएं मशरूम का खेती करके अपने जीविकोपार्जन को सुदृढ़ कर सकती हैं इस अवसर पर ग्राम साधन सेवी जयकांत यादव सुधीर कुमार नवल किशोर चौरसिया अजय कुमार शाह भरत कुमार शांति देवी आदि उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें