कुल पाठक

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गए कारीगर

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती 

नारायणपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को मूर्ति कलाकार अपने परिवार के छोटे बड़े सदस्यों के साथ ठंड के बावजूद दिन रात एक कर प्रतिमा को अंतिम रूप देने की तैयारी जोरों पर है। इस बार सरस्वती पूजा दस फरवरी को किया जाना है। कारीगर और उनके सहयोगी भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन रात परिश्रम कर रहे है। कारीगरों की माने तो इस वर्ष भी काफी संख्या में कई स्थलों पर प्रतिमाएं व मूर्तियां बनाई जा रही है। कम से कम एक कारीगर एक सौ मूर्ति बना रहे है। जहाज घाट स्थित पुष्पराज मूर्ति कला केंद्र के मूर्तिकार सुधांशु कुमार, राजू कुमार रजक, क्षत्रिय पंडित आदि का कहना है कि हम लोग दिसम्बर माह से ही मूर्ति बनाने का कार्य शुरू कर देते है। ताकि ज्यादा से ज्यादा मूर्ति बनाया जा सके और समय पर मूर्ति उपलब्ध हो सके। मूर्तियों की बनावट के अनुसार उनका मूल्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार तक की मूर्ति बनाई गई है। प्रतिमा के साजो सज्जा तथा रंग आदि की बढ़ती कीमत इस कला पर धीरे धीरे आर्थिक रूप से भारी पड़ने लगा है।

लाइसेंस की बाध्यता से प्रतिमाओं की बिक्री में कमी:-
मूर्ति निर्माण की पीढ़ी दर पीढ़ी चल रही इस परंपरा को जीवित रखने के लिये कठोर परिश्रम करना पड़ रहा है। विगत कुछ वर्षों से सरस्वती प्रतिमा को स्थापित करने के लिये लाईसेंस लेने की बाध्यता के कारण अब प्रतिमाओं की बिक्री में साल दर साल कमी आ रही है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें