कुल पाठक

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : माँ शारदे अगले बरस तू फिर आना माँ...

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत नवटोलिया वार्ड-13 में बसंतोत्सव एवं सरस्वती पूजा के परम्पावण अवसर पर नवटोलिया युवा पूजा समिति की ओर से अरविन्द चौधरी के दरवाजे पर स्थापित माँ शारदे की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार संध्या 6:00 बजे नवटोलिया काली मंदिर गंगा घाट पर किया गया। नवटोलिया युवा पूजा समिति के सभी भक्तों की आंखों में जहाँ माँ से बिछड़ने का दर्द था वहीं साथ ही अगले बरस उनके फिर लौटने की उम्मीद भी। सोमवार को समिति के  व्यवस्थापक सह सन्मार्ग रिपोर्टर बसंत चौधरी उर्फ अंकज  के नेतृत्व में नवटोलिया युवा पूजा समिति की ओर से भव्य झांकी निकाल कर माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान भवानीपुर ओपी पुलिस की ओर से जवान तैनात रहे। समिति के पंडित सुनील कुमार झा के अनुसार विसर्जन पूजा के बाद प्रतिमा निष्प्राण माना जाता है। समिति के द्वारा विसर्जन के दौरान कानून एवं विधिव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छोटा म्युजीक साउंड की थाप पर सबने जमकर मस्ती की। झांकी के दौरान डांस का सिलसिला जारी रहा। मां शारदे की भव्य झांकी नवटोलिया चौक होते हुए काली मंदिर गंगा घाट पहुंची। इस दौरान माता के अंतिम दर्शन के लिए भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा। माँ सरस्वती की जयकारे की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। वहीं सभी युवाओं ने डांस के दौरान खूब अतिशबाजी की जिससे आसमान रौशन रहा। पूजा समिति के युवाओं नें माँ की प्रतिमा को हाथ में उठाकर नम आँखों से पांच फेरे लगाकर गंगा में प्रवाहित कर दिया और अगले बरस एक बार फिर धरती पर आने की कामना की। इस दौरान नवटोलिया पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. कुणाल चौधरी, प्रधान महासचिव सह व्यवस्था पक सन्मार्ग रिपोर्टर बसंत कुमार चौदरी उर्फ अंकज, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार छोटू, सचिव दीपक कुमार नोज़, वीरेंद्र चौधरी, जयकुमार चौधरी, हिमांशु चौधरी मिट्ठू, रमन कुमार मीनार, राहुल कुमार, कोरकमिटी सदस्य प्रीतम कुमार, आनंद कुमार, गोलू कुमार, मोहन कुमार, अमित कुमार झाखो, कुणाल चौधरी, दिलीप कुमार मोज़र, भकूल, अमित कुमार, सचिन कुमार झा, मयंक राज मन्नू, परी प्रीयल, प्रीति, रोजी, पूजा, आयुष, आँचल सहित नवटोलिया गाँव के सैकड़ों बच्चे, महिला व पुरुष विसर्जन में शामिल हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें