कुल पाठक

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के श्रद्धांजलि हेतु निकाला आक्रोश मार्च

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया) पुलवामा में वीर शहीद जवानों के श्रधांजलि के लिए प्रखंड के मदरसा मिन्नतुल उलूम नारायणपुर से आक्रोश जुलूस निकाला गया। जुलूस की अध्यक्षता हाजी सैयद साहब एवं अयूब अली ने किया गया। जिसमे मौजूद मदरसा के बच्चे व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मधूरापुर नारायणपुर होते हुए बलाहा पहुंची जहाँ से बापू द्वार चौक पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ हीं बैनर पर लिखा पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का का भाव व्यक्त किया गया। जुलूस का संचालन मुक्ति शाकिर, मुक्ति एबादुल्लाह दरभंगा, मो अयूब बद्रूल हक, समाजसेवी शकील अहमद उर्फ लल्लू भाई, वजाहद हुसैन, पंचायत समिति सदस्य गयास अली, समीद अली, मो जरीफ अली, मो इरशाद, राजा सहित काफी संख्या में आक्रोश जुलूस में भाग लिया। दूसरी ओर सेंट करेंस एंग्लो कम पब्लिक स्कूल नारायणपुर में प्राचार्य एसएन सिंह के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं के नें आक्रोश जुलूस निकाला। जुलूस बलाहा, नारायणपुर, मधूरापूर होते हुए शाहपुर चौहद्दी के रास्ते विद्यालय पहुंची। आक्रोश जुलूस में तीन सौ से अधिक छात्र छात्राएं  एवं शिक्षक शामिल हुए। सभी बच्चे पकिस्तान मुर्दाबाद के बारे लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे। मौके पर  एलएम अम्बासकर, एसएन सिंह ,मोना कुमारी, किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, मनोज सिंह, जीवन सिंह,रचना झा, कुंदन कुमार, प्रीतम रजक आदि थे। मंगलवार की शाम जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में  शहीदों  को शिक्षक, छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि दिया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें