कुल पाठक

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

नारायणपुर में सर्वदलीय बैठक में सरकार से बीस माँग

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया): रविवार को प्रखंड के बलाहा कोयला डिपो परिसर में सर्वदलीय बैठक किया गया। बैठक में सरकार से बीस सूत्री मांग किया गया जिसमें भागलपुर को उपराजधानी, विक्रमशिला विवि को केन्द्रीय विद्यालय का दर्जा दिया जाये,भागलपुर में रेलमंडल, भागलपुर कोर्ट में हाई कोर्ट बेंच की व्यवस्था,अंगिका भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने की माँग सहित रेशम, केला, मकई आधारित उद्योग लगे,नवगछिया को जिला का दर्जा मिले, नारायणपुर  गंगा घाट से दूधेला तक गंगा पर पुल निर्माण किया जाये। नारायणपुर से मधेपुरा के कपसिया घाट तक  कोसी नदी पर पीपा पुल बने। नारायणपुर से जयरामपुर तक गंगा किनारे बांध बने। नारायणपुर अंचल में पंचायत परिसीमन, चकरामी पंचायत को फिर से नाम दिया जाए।भागलपुर में एम्स खुलने, हवाई अड्डा चालू हो। गंगा से कटाव पीड़ितों को पुनर्वास, भूमिहीनों को जमीन मिले।सरकारी योजना में लूट बंद हो।नारायणपुर से बरारी तक रेलपुल बनाया जाये । नारायणपुर पीएचसी को रेफरल अस्पताल का दर्जा देते हुए पहाड़पुर में अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र बने। नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर, महिला कॉलेज भमरपुर को सरकारी दर्ज मिले। भवानीपुर ओपी को पूर्ण थाना का दर्जा  दिया जाये।
 बैठक में  प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मचारी सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रो अयूब अली,भाकपा के शर्मा,भाकपा कामरेड नारायणपुर प्रभारी बिमल यादव, चंद्रशेखर झा, बाबा गोपाल मिश्रा, अनिल पंडित,डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी, गोपाल चौधरी,किशोरा कुमार,चमन सिंह आदि थे।आगामी बैठक बापू चौक मधुरारपुर में होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें