कुल पाठक

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

नारायणपुर ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल  भमरपुर में मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनिंग का उद्धघाटन,⚡लड़कियाँ मार्शल आर्ट में होगी दक्ष : डॉ चंदन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
⚡मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू
⚡लड़कियाँ मार्शल आर्ट में होगी दक्ष : डॉ चंदन


नारायणपुर(नवगछिया)ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल  भमरपुर में मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनिंग का उद्धघाटन कोसी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश यादव , भ्रमरपुर के समाजसेवी मुन्ना मिश्र और विद्यालय के प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया। प्रशिक्षक चंदन कुमार है। जिसमें डॉ नीतेश ने कहा कि सरकार की ये अच्छी पहल है, लड़किया स्वाबलंबी होगी। आज के समय मे वह डटकर किसी से भी मुकाबला करेगी। मुखिया मुन्ना मिश्र ने कहा कि प्राचार्य की देख रेख में विद्यालय सुचारू रूप से चल रहा है पंचायत स्तर पर जो भी लाभ विद्यालय को मिलेगा मैं दूंगा। प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने कहा कि नारी शक्ति कलयुगे।आज नारी का लोहा समस्त संसार जानता है नारी का सशक्त होना आवश्यक है अतः सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम विद्यालय के लिए अपनाई गई है उसके तहत बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राचार्य ने विद्यालय सम्बंधित भी विभिन्न समस्याओं को प्रतिनिधियों को अवगत कराया। मंच संचालन मुरलीधर शर्मा ने किया। मौके पर शिक्षक प्रमोद साह, बिमलेश झा, काजल झा, प्रबीन कुमार, मुकेश कुमार, अभिमन्यु, नितेश, इन्द्रनारायण मेहता, अरविंद ठाकुर, पवन कुमार, सोनिया रोज, ओमप्रकाश, अंजू चौधरी आदि उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें