कुल पाठक

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

बिजली के तार पर पंद्रह दिनों से झुका है  सूखा पेड़, कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के सिंहपुर पूरब मधूरापूर पंचायत अंतर्गत वार्ड 09 में बिजली के 440 बोल्ट के तार पर करीब पंद्रह दिनों से एक सूखा पेड़ झुका  है। यदि पेड़ टूटकर बिजली तार पर गिरता है तो अप्रिय घटना हो सकती है। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई पहल नहीं किया गया है। ग्रामीण वार्ड सदस्य सत्तार अली, मनोज शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, मो असलम, राजीव कुमार, रितेश, राजू, मनीष ने बताया कि मधूरापूर के होमनाथ भगत के अर्धनिर्मित मकान के चाहरदीवारी के अंदर पंद्रह दिनों से झुन्खुना का मोटा पेड़ गिरकर झुका है। मकान मालिक होमनाथ करीब दस वर्षों से असम में रह रहा है। पेड़ कि टहनी पूरी तरह से बिजली के तार में सटनेवाला है। यदि यह पेड़ टूट जाता है तो तार पर सीधा गिरेगा। वही इस बारे में बिजली विभाग कि जेई अर्चना कुमारी ने कहा कि मानव बल को भेजकर पेड़ कि टहनी को काटकर तार पर से हटा लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें