कुल पाठक

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

नारायणपुर के एसविएसएसएम बलाहा में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के परिसर में शुक्रवार को भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। आयोजन में लगभग चार सौ भैया-बहनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल एवं विशिष्ट अतिथि बिन्देश्वरी सिंह प्राध्यापक मदन अहिल्या महाविद्यालय नवगछिया ने भैया-बहनों एवं आचार्यों को संबोधित करते हुए भारतीय सभ्यता संस्कृति की वर्तमान समाज जीवन में क्या आवश्यकता है इसकी व्याख्या प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सियाराम यादव, अध्यक्ष सकलदेव सिंह, सचिव दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, समिति सदस्य सच्चिदानंद शर्मा एवं प्रधानाचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा की उपस्थिति रही। श्री सिन्हा नें कार्यशाला की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में अभिनय कला, दृश्य कला एवं हस्त कला की अलग अलग कक्षाओ में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक व्याख्यान प्रस्तुत की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें