कुल पाठक

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

नवगछिया : गोसाईं गाँव समाचार द्वारा बाल प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन, सम्मान प्राप्त कर खुशी से झूम उठे बच्चे

प्रतिनिधि :

बच्चों को प्रोत्साहित करने से बच्चों में आती है उर्जा वह भी बनते हैं पंछी और उड़ते हैं खुले आसमान में , नवगछिया अनुमंडल के सावित्री पब्लिक स्कूल में गोसाई गांव समाचार द्वारा आयोजित बाल प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह के आयोजन में विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने कहा कि बच्चों में काफ़ी अधिक सीखनें की ललक होती है वह दूसरों से सीखते हैं अगर उनका प्रोत्साहन किया जाए तो वह काफी आगे निकल सकते हैं नवगछिया का अभिषेक भगत जो महज कम ही उम्र में बाल वैज्ञानिक बना और नवगछिया  का नाम रोशन किया उसका जुड़ाव  डीडीए पब्लिक सावित्री पब्लिक स्कूल था ।



समारोह में  गोसाईं गाँव समाचार टीम ने गणतंत्र दिवस 2019 पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झिझिया एवं कजरी लोक नृत्य की प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागी को  , मैडल , प्रशस्ति  से सम्मानित किया वहीं गोसाईगांव समाचार द्वारा विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाओं व विद्यालय परिवार को भी शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया गोसाईं समाचार के बरुण बाबुल, संतोष कुमार ठाकुर ,नीरज कुमार उपस्थित थे वही राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन ट्रस्ट के आशीष कुमार के अनुपस्थित होने के कारण बच्चों ने उन्हें बहुत ही मिस किया ।


ज्ञात हो कि गोसाईगांव समाचार द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक वर्ष कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों का पुरस्कर सम्मान होने के बाद उनमें का ऊर्जा आती है और वह काफी अच्छी तरह से और काफी उत्कृष्ट करने का प्रयास करते हैं ।


कार्यक्रम में मौके पर स्कूल के निर्देशक रामकुमार साहू सचिव कृष्ण कुमार साहू ,प्राचार्य जरीन बहाव, शिक्षक सुरेश सिंह अमित कुमार दिवाकर चौधरी पंकज कुमार, अमित कुमार झा, रुक्मिणी कुमारी , रतन कुमार , अजित कुमार , अमित कुमर , शम्भु नाथ झा , राम बहादुर यादव , सूरज कुमार , संतोष कुमार , करिश्मा कुमारी , सोनल केडिया, गुंजा गुप्ता
सहित सभी शिक्षक शिक्षक आएं व सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।

सम्मानित किए गए प्रतिभागी में झिझिया टीम की से 

रिया कुमारी पिता राघव चौहान कृष्णा कुमारी पिता सुरेश अग्रवाल
संगम कुमारी पिता प्रमोद यादव
रागिनी कुमारी पिता पंकज कुमार
मधु प्रिया पिता महेश कुमार ठाकुर 
खुशी शर्मा पिता राकेश शर्मा
प्रिया कुमारी पिता राजेश कुमार ठाकुर
 प्रियंका जागृति पिता प्रशांत कुमार पोद्दार
 रुकैया पिता मोहम्मद शाहिद जुनैद
 शानू प्रिया पिता गोपाल भास्कर


वहीं लोक नृत्य कजरी के प्रतिभागी 

ईशा मावंड़िया पिता अरुण मावंड़िया
सृष्टि सर्राफ पिता राजेश कुमार सर्राफ
निशी कुमारी पिता संतोष कुमार पोद्दार
अंशु चौधरी पिता सुजीत कुमार चौधरी
साक्षी सिंह पिता अभिषेक कुमार
आर्या भगत पिता मुकेश कुमार भगत
खुशी जयसवाल पिता श्याम जयसवाल
कोमल यादव पिता स्वर्गीय मिथलेश यादव


वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकांकी प्रस्तुति हेतु एवं तैयार करने हेतु नाटक के निर्माता के लिए दुर्गेश कुमार अभिषेक चंद्र ओम कुमार एवं अपने भाषण से लोगों के विचार बदलने का प्रयास करने वाले प्रिंस गुप्ता को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें