कुल पाठक

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

नारायणपुर (नवगछिया) मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथीक मेडिकल काउंसिल नारायणपुर के निदेशक का तीन मार्च से आमरण अनशन करेंगे ⚡कश्मीर से धारा 370  समाप्त करने की माँग

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की  रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथीक मेडिकल काउंसिल नारायणपुर के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी तीन मार्च से आमरण अनशन करेंगे। इस बारे में श्री सुभाष ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को दिये आवेदन में कहा है कि पुलवामा में आतंकी हमला दुःखद है। इसका मुंहतोड़ जबाब पाकिस्तान को देना है। बीस फरवरी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि  देश कि अखंडता, सुरक्षा, एकता के लिये  कश्मीर से धारा तीन सौ सत्तर  सात दिनों तक में  अविलंब हटाया जाये। डॉ विद्यार्थी ने बताया की धारा नहीं हटाने पर अपने सहयोगी के साथ प्रखंड के बापू चौक मधुरापुर में दस बजे दिन से आमरण अनशन करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें