कुल पाठक

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

नवगछिया में  पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एव" एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन

Gosaingaon Samachar

..........दिल दिया हैं जान भी देंगें ऐ वतन तेरे लिए   ( ...वो घड़ी आ गई आ गई हैं , पाक खाक में तुझको मिटा देना है.....)  ( एक दीया शहीदो के नाम कार्यक्रम में धीरज कांत के देश भक्ति गीत पर भावुक हूए श्रोतागण )   ( नवगछिया -फोट़ो ) शुक्रवार को सेवार्थ समाजिक संस्था एवं  बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा श्री कृष्णा विवाह भवन नवगछिया में  पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एव" एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरूआत श्री पवन सर्राफ,श्री अजय रूंगटा,अजीत कुमार सिंह, डॉ बी एल चौधरी   श्री कृष्णदेव यादव,डॉ वीणा गुप्ता,पंकज कुमार राय,बिपीन मंडल,अनिल केजरीवाल ने  शहीद जवान के तैल चित्र  प्रतिमा पर पुष्प अर्पित के साथ दीप प्रज्जवलन के हुआ। वही मशहूर गायक  धीरज कांत मिश्र के द्वारा  देश भक्ति गीत गायन "ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये " , ..हर करम अपना करेगे.ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया हैं जान भी देंगें ऐ वतन तेरे लिए ., ...दूश्मन मुझे समझे न बेकार, अपने को हिटलर समझे न यार, वो घड़ी आ गई  आ गई हैं पाक खाक में तुझको मिटा .देना है....पर  पुरी जोश के साथ लोगो ने जमकर भारत माता की जय, वीर शहीद जवान अमर रहें, पाकिस्तान मुर्दाबाद  की नारे लगाए ।  वही रविश कुमार तबला पर संगत कर रहे थे ।

मालूम हो कि मशहूर गायक कलाकार धीरज कांत मिश्र  पिछले पांच दिनो से " एक दीया शहीदो के नाम कार्यक्रम आयोजित कर खगडिया जिले के नयागांव, कन्हैयाचक, श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव में लोगो के बीच देश भक्ति का अलख जगा चुके है।  गायक धीरज कांत का मानना है कि जब तक की दूश्मन को कड़ी सजा नही मिल जाती है।तब तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा । मेरा संगीत  वीर  शहीद जवान के साथ साथ उन सपूतो के लिए जो हर कठिन परिस्थिति का सामना करते हूए  सरहद पर देश की रक्षा करते है।

इस मौके पर सेवार्थ के अध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता सेवार्थ के संयोजक एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती सेवार्थ के डॉ अनंत विक्रम, पुरुषोत्तम कुमार ,ओमप्रकाश सिंह,नितीश सरकार अविनाश कुमार,बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के राज कुमार, विष्णु कुमार  संदीप गुप्ता, मुकेश साह,शंकर साह,सौगन्ध साह,विवेकानंद कुमार,धर्मेन्द्र साह,रंजीत कुमार ,विशाल कुमार,पवन कुमार, श्याम साह  एवं कृष्णा विवाह भवन के संचालक समाजसेवी प्रमोद यादव  ,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं ।इस मौके पर खगड़िया जिला के पुर्व जिला परिषद पंकज कुमार राय, शंकर महंत डॉ गोपाल भारती जी  एव स्थानीय संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, लायन्स क्लब, स्याम भक्त मंडल समेत कई संस्था एवं नवगछिया नगर पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें