कुल पाठक

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

ट्रक से टक्कर में बाईक चालक की मौत, मृतक नारायणपुर के मधुरारपुर का

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया)सोमवार कि दोपहर बिहपुर प्रखंड के झंडापुर ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर मारुति ईंट भट्टा के सामने मोटरसाइकिल से ट्रक कि जबरदस्त टक्कर में बाईक चालक मधूरापुर निवासी अठारह वर्षीय राहुल कुमार कि घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। वही राहुल कुमार अपने भाई अमित कुमार कि मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बीआर 34सी 6673 से अपने दो साथी मधूरापूर के बबलू गुप्ता के पुत्र रिशु कुमार एवं शिवेंद्र शाह के पुत्र निर्मल कुमार के साथ नौगछिया जा रहा था। राहुल बिना हैलमेट का मोटरसाइकिल चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों कि माने तो ट्रक से ओवरटेक करने में राहुल ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक से बाईक टकरा गया। तीनों दोस्त मोटरसाइकिल समेत राजमार्ग पर तितरबितर हो गए। वही बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद झंडापुर पुलिस व लोगों ने तीनों को ईलाज के लिए पीएचसी बिहपुर भेजा जहां डॉक्टर ने राहुल को मृत बताया। दोनो जख्मी निर्मल और रिशु को बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। जिसमे रिशु कि हालत गंभीर बनी हुई है। झंडापुर ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अणुमण्डलिय अस्पताल नवगछिया भेजा। मौके पर राहुल के भाई अमित का रो रोकर बुरा हाल था। राहुल कि मौत पर पिता रवींद्र शाह ठठेरि माता सुलोचना देवी बहन बबली,  लवली, अंजली सहित शुभचिंतकों का रो रोकर बुरा हाल है।
दुर्घटनाग्रस्त बाइक




दुर्घटना में एक कि मौत

घायल युवककराहुल इक्कीस फरवरी को देता मैट्रिक बोर्ड कि परीक्षा

नारायणपुर। दुर्घटना में मौत का शिकार राहुल दसवी का छात्र था। उसके पिता रवींद्र शाह ठठेरी बर्तन कि छोटी दुकान से परिवार कि जीविका चलाता था। जिसमे राहुल पढ़ाई के साथ साथ दुकान के काम में भी हाथ बटाता था। राहुल इक्कीस फरवरी को मैट्रिक कि बोर्ड कि परीक्षा देता। राहुल घर में कहा करता था मम्मी परीक्षा कि पूरी तैयारी हैं मै अच्छे अंको से पास करूंगा। उसने मम्मी से कुछ रुपिये लिया और यह कहकर घर से निकला कि उच्च विद्यालय नारायणपुर से परीक्षा केंद्र कि जानकारी लेकर मै दोस्तो के साथ कपड़ा खरीदने नवगछिया जाऊंगा, लेकिन कपड़ा खरीदने वह नवगछिया तो नही पहुंच सका। रास्ते में उसकी मौत उसके पास पहुंच गई और राहुल काल के गाल में समा गया। राहुल तो निकला था अपना कपड़ा खरीदने लेकिन राहुल कपड़ा तो नही खरीद सका ऊपर वाले नें राहुल के घरवाले को कफन का कपड़ा खरीदवा दिया। जो माँ अपनें बेटे को सुसज्जित कपड़े में देखना चाहती थी लेकिन समय का कुचक्र ऐसा हुआ कि अपने मासूम बच्चे को सफेद कपड़ा में लिपटा हुआ देखना पड़ा। घटना के बाद घरवाले का रो रोकर बुरा हाल है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें