कुल पाठक

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

⚡बीडीओ सामुहिक अवकाश पर हैं तो पंचायत सचिव फरार ⚡नारायणपुर में ठप हो गया है सारा कार्य,सीओ मजिस्ट्रेट ड्यूटी में

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती


नारायणपुर (नवगछिया) राज्य भर के बीडीओ अपनी माँग के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर गये हैं तो प्रखंड में कार्यरत दो पंचायत सचिव सुरेश रजक, बनारसी रजक पर शिक्षक नियोजन से जुड़ा मामला दर्ज होने पर फरार  हैं। प्रखंड मुख्यालय या पंचायत में नजर नहीं आता है।ऐसे में तो प्रखंड का सारा कार्य ठप हो गया है। प्रखंड कार्यालय सूना-सूना लगने लगा है। आम व्यक्ति किसी काम से मिलने आते हैं तो न तो बीडीओ से मुलाकात होती है, न हीं सचिव से।दो सचिव पर प्रखंड के सभी ग्यारह पंचायत का जिम्मा है। दोनों सचिव पर शिक्षकों के नियोजन से जुड़ी 2003 से 2013 तक की फाइल शिक्षा विभाग को नहीं सौंपी गई है। शिक्षक नियोजन से जुड़ी गड़ बड़ी की जाँच निगरानी विभाग करती है लेकिन निगरानी को भी फाइल नहीं मिल सका। इस कारण विभाग के आदेश पर बीईओ अशोक कुमार ने 14 जनवरी को भवानीपुर ओपी में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रथमिकी दर्ज होने पर सचिव क्षेत्र में नजर नहीं आ रहे हैं। लोग  रोज प्रखंड का चक्कर लगाते हैं लेकिन मुलाकात नहीं हो पाती है जिसके कारण कई कार्य बाधित  है। इधर जानकारी मिली है की अंचलाधिकारी रामजपी पासवान को बीडीओ का दैनिक प्रभार मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मिला है। लेकिन यह क्या प्रभार मिलने के साथ सीओ को इंटर की परीक्षा में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। अब सवाल खड़ा होता है कि लोग प्रखंड में बीडीओ से मिले या सीओ से काम के लिये मुलाकात तो किसी से नहीं होगी।बीडीओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है तो बीडीओ के प्रभार में सीओ मजिस्ट्रेट ड्यूटी में औऱ पंचायत सचीव मामला दर्ज होने पर फरार हो गया है। सीओ ने बताया कि मुझे दैनिक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभार मिला है तो अन्य योजनाओं का क्या होगा। इस प्रकार के हालात अन्य प्रखंड का नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें