कुल पाठक

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : सनलाईट रेलवे ग्राउंड में जीआरपी ने चलाया बुलडोजर

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से RK भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर। कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच रेलवे स्टेशन नारायणपुर एवं प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी भाग स्थित सनलाईट रेलवे ग्राउंड में शुक्रवार को बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद,वरिष्ट सेक्शन इंजीनियर एल बी साह, भवानीपुर थाना के एएसआई शाहिद खान, जीआरपी  बिहपुर, नारायणपुर एवं आरपीएफ बिहपुर के पुलिस बल एवं डीएपी के जवान के साथ बुलडोजर चला लगभग 15 फुस के बने घर पर जेसीबी चलाया व शाहपुर ,चौहद्दी, मौजमावाद, नवटोलिया के लोगों द्वारा सनलाईट रेलवे ग्राउंड में अतिक्रमण कर बने फुस के घर में रखे भुसे व जलावन को तहस नहस किया। रेलवे कर्मी लालबिहारी साह ने बताया कि नारायणपुर जीआरपी द्वारा सुचना दिए जाने के बाद भी नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाया गया। सनलाईट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में अगले सप्ताह से क्रिकेट टुर्नामेंट की भी तैयारी चल रही है। मौके पर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब के राजीव कुमार, प्रभाष यादव, इजहार अली, शोएब अली, राकेश झा, राजीव रौशन, बबलू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं ग्रामीणों ने बीरबन्ना चौक से बलाहा, मधुरापुर बाजार, रेलवे पुर्वी समपार, से प्रखंड मुख्यालय होते हुए 14 नंबर सड़क को सनलाईट रेलवे ग्राउण्ड तक अतिक्रमण मुक्त करने की मॉग की जिसमें व्यवसाई व सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों को पहल करने की बात कही। वहीं बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने पुर्वी समपार के पास ऑटो स्टैंड लगाने पर आपत्ति जताई साथ ही चालक, वाहन मालिक से एक सप्ताह के अंदर अन्यत्र ऑटो लगाने की अपील की। अन्यथा ऑटो समपार के पास लगाए जाने पर ऑटो चालक, वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानुनी कार्रवाई की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें