कुल पाठक

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

विनीत हत्याकांड : छात्र मनीष हत्याकांड का नामजद अभियुक्त था ग्रामीण चिकित्सक, डेढ़ माह पहले जमानत पर आया था बाहर GS NEWS

विनीत हत्याकांड : छात्र मनीष हत्याकांड का नामजद अभियुक्त था ग्रामीण चिकित्सक, डेढ़ माह पहले जमानत पर आया था बाहर मृतक ग्रामीण चिकित्सक विनीत कुमार यादव छात्र मनीष कुमार हत्याकांड का नामजद अभियुक्त रहा था। उक्त हत्याकांड के प्रतिशोध में हत्या करने की बात  सामने आई है। मालूम हो कि 23 जून वर्ष 2019 को गर्मी की छुट्टी समाप्त होने के बाद घर से पिंटू शर्मा अपने पुत्र मनीष कुमार को स्कूल के हॉस्टल छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने पिंटू शर्मा पर जानलेवा हमला किया था। यइस घटना के दौरान पिंटू शर्मा भाग कर अपनी जान बचा ली थी लेकिन अपराधियों ने मनीष को सर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दिया था। इस हत्याकांड में विनीत जेल भी गया था। वह डेढ़ माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। बताया जाता है कि पुत्र के हत्या के प्रतिशोध में पिंटू शर्मा ने अपराधियों के साथ मिलकर विनीत कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें