कुल पाठक

मंगलवार, 17 नवंबर 2015

सोमवार, 16 नवंबर 2015

खरना का पूजा समाप्त , व्रती ने किया प्रसाद ग्रहण , कल होगी संध्या व परसों सुबह का अर्घ ।।

कुछ इस तरह का नजारा है लक्ष्मीपुर पुलिया का ।

खरना आज प्रसाद बनाने हेतु गंगा जल ले जाती छठ व्रती ।

परेशान हो रहे जन आम , नौगछिया बाजार में लगा है लम्बा जाम ।

बाल प्रोत्साहन प्रतियोगिता से बच्चों ने भरी उड़ान ।




बाल प्रोत्साहन प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों ने भरी उडान ।।

आज 14 नवम्बर 2015 शनिवार को चाचा नेहरु जी के जन्म दिवस पर युवा क्लव गोसाईं गाँव के द्वारा श्री कृष्ण मंदिर परिसर में बच्चों के बीच चित्रकला एवं मूर्ति कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा भारती व फूलकुमारी रही । दुसरे स्थान पर प्रियंका व अंशुमान रहे ।
तीसरे स्थान पर आदित्य और मनीष कुमार रहे ।
कुल 31 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजीव आनंद वरीय शाखा प्रबंधक ( क्षेत्रीय कार्यालय इलाहबाद यू पी ) , शिक्षक अमरनाथ झा , थे ।
कार्यक्रम के संयोजक बरुण बाबुल ने मंच संचालन किया ।
कार्यक्रम में चाचा नेहरु का जन्मदिवस केक काट कर  व मोमबती जला उनको श्रधांजलि दी गयी । मौके पर  विजय नारायण झा , अजय कृष्ण झा , मनोज कुमार , गोरेलाल झा , प्रकाश मिश्रा , भवानंद झा उपस्थित थे ।
बच्चों में पूजा , सलोनी , मेघा , प्रिया , प्रिंस , अमृत राज , गुनगुन , अंजली गुंजन , आस्था , रिया , पवन , आर्यन शुवंश सहित दर्जनों बच्चे कार्यक्रम में कार्यक्रम में भाग लिया ।