कुल पाठक

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

नवगछिया : 24 घंटे से अधिक का ब्लैकआउट, जेई तक फोन उठाने के लिए तैयार नहीं

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के बिजली कल सुबह से गायब हुई हैं, रात्रि महज 1 घन्टें के बाद से बिजली पूरी तरह गायब हैं । इन्वर्टर के साथ साथ मोबाइल  कई के बंद हो चुके हैं । वहीं कोई विधुत कर्मी फोन तक उठाने को तैयार नहीं हैं । कोई भी घटना होने के बाद से ही नवगछिया विधुत उपकेंद्र में मिल जाता हैं बहाना, आपूर्ति कर दी जाती हैं ठप । लोगों में उठ रहा आक्रोश ।

शनिवार, 23 सितंबर 2017

नवगछिया : दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक नवगछिया होकर कई स्पेशल गाड़ी हेतु शाहनवाज हुसैन को धन्यवाद: प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया में होगा पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव कटिहार बरौनी रेलखंड पर दुर्गा पूजा छठ के अवसर पर चलाई जा रही पूजा स्पेशल ठहराव नवगछिया में भी होगा और इस बार एक और पूजा स्पेशल ट्रेन भागलपुर से आनंद विहार भी चलाने का निर्णय भागलपुर रूट लिया गया है जो स्वागत योग्य कदम है           विगत है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन  ने पूर्व के ही केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी से मिलकर नवगछिया में इस रूट से चलने वाली हर स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया में कराने का आग्रह किया था उन्होंने उस पर स्वीकृति दी थी और पिछले कई वर्षों से यहां ट्रेन का ठहराव होते आ रहा है और इस बार भी ट्रेन का ठहराव दिया गया है जिससे कि पर्व के समय में बाहर से आने जाने वाले को कठिनाई नहीं हो इसके लिए भारतीय रेल कटिबद्ध है और इस रुप में पूजा स्पेशल ट्रेन देने पर और उसका  ठहराव नवगछिया देने पर और इस बार भागलपुर से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्णय पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा राजेन गोहेन जी सहित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन जी पूर्व सांसद अनिल यादव  जिला अध्यक्ष विनोद मंडल भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा और

नगर महामंत्री प्रदीप शर्मा  का हार्दिक आभार

गुरुवार, 21 सितंबर 2017

नवरात्रि विशेष : दूसरे दिन कीजिये दर्शन , माँ दुर्गा के एक अनुपम रूप का , पचगछिया से

Gosaingaonsamachar

नवरात्रि विशेष पोस्ट (2/11) :
दूसरे दिन कीजिये दर्शन , माँ दुर्गा के एक अनुपम रूपी दरबार का ।

आज दूसरी पूजा माँ ब्रह्मचारिणी के पूजनोत्सव  पर दर्शन करनें चलते हैं  नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया पंचायत के ही पचगछिया गाँव में स्थापित माँ दुर्गा मंदिर का ।

जहाँ अभी मैया की आज का पूजन प्रारंभ हैं । दरबार में  भक्त की मंडली द्वारा दुर्गा सप्तसी का पाठ जारी हैं । प्रतिमा बनकर तैयार ,  सप्तमी को मैया की प्रतिमा पिंडी पर विराजमान होंगीं ।

पूजन करने आई कई महिला भक्तों ने बताया कि मैया कृपा की बहुत ही धनी हैं । हर छण हर पल , गाँव के कण - कण में मैया विराजमान हैं ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैया का दरबार सजावट व रंगीन लाइट से चकाचोंध कर इस उत्सव को पूरे ग्रामीण बहुत ही उल्लास से मनाते हैं । 

परंपरा गत चलती आ रहीं बलि प्रथा यहाँ बंद हैं । बस बलि वाले चढ़ावा को चढ़ाकर भक्त छागर को अपनें साथ ही लेते जाते हैं । 

बाजार क्षेत्र होनें के कारण हमेशा ही भीड़ लगी होती हैं । मगर दुर्गा पूजा में पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो जाता हैं ।

रचना
बरुण बाबुल


नवरात्री स्पेशल पोस्ट (१/११) : आज कलश स्थापना माँ शैलपुत्री की पूजा और आपको दर्शन करवाते हैं मैया के एक अनोखें मंदिर का ।

Gosaingaonsamachar


नवरात्री स्पेशल :
आज कलश स्थापना माँ शैलपुत्री की पूजा और आपको दर्शन करवाते हैं मैया के एक अनोखें मंदिर का ।


माँ भगवती का मंदिर जहाँ होती हैं सिर्फ श्रद्धा की पूजा ,ना ही मिटटी की प्रतिमा स्थापित होती हैं , ना आजा- बाजा , ना ढोल नगाड़े , ना ही कलश स्थापित और ना ही बलि प्रथा।
सिर्फ जयंती और पाठ ।


नवगछिया  मकंदपुर चौक से महज़ 10 किलोमीटर दक्षिण गोपालपुर - सैदपुर रोड में नवटोलिया एक गाँव हैं जो डुमरिया - चपरघट पंचायत में आता हैं । गाँव के चौक से मात्र 40 क़दम की दुरी पर स्थित माँ भगवती का मंदिर , जिसे गाँव के लोग भगवती थान बोलतें हैं । जहाँ सज्जा के बिना सिर्फ श्रद्धाभक्ति  से ही पूजा होती हैं । माँ दुर्गा के सभी बहन एक ही पिंडी पर स्थापित हैं । जिनमें  माँ दुर्गा , माँ काली , माँ शीतला , माँ विषहरी , माँ लक्ष्मी ,माँ सरस्वती , माँ संतोषी एक साथ विराजमान हैं । 


मंदिर से महज 10 कदम की दुरी पर मंदिर के व्यवस्थापक शिक्षक विजय झा का घर हैं । जिनके पूर्वज के द्वारा मंदिर हेतु भूमि दान में सन 1862 ईo में मंदिर का निर्माण हुआ । मंदिर निर्माण में स्वर्गo जगदीश झा , स्वर्ग० जनार्दन झा व ग्रामीणों ने अपनें सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया ।
सन 2004 में मंदिर का नए रूप से जीणोंधार हुआ ।


अब हर दुर्गा पूजा में गाँव के लोगों की भीड़ लगी होती हैं । मनोकामना पूर्ण होने पर लोग मैया के सभी रूपों को एक साथ दर्शन करनें जरूर पहुंचतें हैं ।


रचना :
बरुण बाबुल

नवरात्री स्पेशल पोस्ट (१/११) : आज कलश स्थापना माँ शैलपुत्री की पूजा और आपको दर्शन करवाते हैं मैया के एक अनोखें मंदिर का ।

Gosaingaonsamachar
नवरात्री स्पेशल :
आज कलश स्थापना माँ शैलपुत्री की पूजा और आपको दर्शन करवाते हैं मैया के एक अनोखें मंदिर का ।
माँ भगवती का मंदिर जहाँ होती हैं सिर्फ श्रद्धा की पूजा ,ना ही मिटटी की प्रतिमा स्थापित होती हैं , ना आजा- बाजा , ना ढोल नगाड़े , ना ही कलश स्थापित और ना ही बलि प्रथा।
सिर्फ जयंती और पाठ ।
नवगछिया  मकंदपुर चौक से महज़ 10 किलोमीटर दक्षिण गोपालपुर - सैदपुर रोड में नवटोलिया एक गाँव हैं जो डुमरिया - चपरघट पंचायत में आता हैं । गाँव के चौक से मात्र 40 क़दम की दुरी पर स्थित माँ भगवती का मंदिर , जिसे गाँव के लोग भगवती थान बोलतें हैं । जहाँ सज्जा के बिना सिर्फ श्रद्धाभक्ति  से ही पूजा होती हैं । माँ दुर्गा के सभी बहन एक ही पिंडी पर स्थापित हैं । जिनमें  माँ दुर्गा , माँ काली , माँ शीतला , माँ विषहरी , माँ लक्ष्मी ,माँ सरस्वती , माँ संतोषी एक साथ विराजमान हैं ।
मंदिर से महज 10 कदम की दुरी पर मंदिर के व्यवस्थापक शिक्षक विजय झा का घर हैं । जिनके पूर्वज के द्वारा मंदिर हेतु भूमि दान में सन 1862 ईo में मंदिर का निर्माण हुआ । मंदिर निर्माण में स्वर्गo जगदीश झा , स्वर्ग० जनार्दन झा व ग्रामीणों ने अपनें सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया ।
सन 2004 में मंदिर का नए रूप से जीणोंधार हुआ ।
अब हर दुर्गा पूजा में गाँव के लोगों की भीड़ लगी होती हैं । मनोकामना पूर्ण होने पर लोग मैया के सभी रूपों को एक साथ दर्शन करनें जरूर पहुंचतें हैं ।
रचना :
बरुण बाबुल

नवगछिया : युवाओं को पानमसाला गुटखा की लत के लिए कंपनी का बीच चौराहा पर फ्री कैम्प

नवगछिया : युवाओं को पानमसाला गुटखा की लत के लिए कंपनी का बीच चौराहा पर फ्री कैम्प

युवाओं ने जमकर फांकें जर्दा के साथ पान मसाला ।

नवगछिया के मुख्य चौराहा महाराज जी चौक पर राज निवास गुटखा पान मसाला  नाम की कंपनी का फ्री सेल लगा था ।

जिसमें खुले आम युवा को मुफ्त में गुटखा का आनंद लेकर लत लगाने का आमंत्रण दिया जा रहा था । तकरीबन 30 मिनट के इस कैम्प में सैकड़ों पाउच युवा , से लेकर प्रौढ़ तक को दिया गया । एवं इसकी समाप्ति के बाद शहर में ही दूसरे स्थान के लिए प्रस्थान कर गयी ।

तस्वीरों से :--

बिहार : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तरह ही BTET के नतीजे भी काफी खराब, महज 17% प्रशिक्षित शिक्षक हुए पास

Gosaingaonsamachar
बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किये. बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तरह ही टीईटी के नतीजे भी काफी खराब रहे हैं.

टीईटी की परीक्षा में 17.84 परीक्षार्थी ही सफल हो पाये हैं. 6 से 8 वर्ग के शिक्षकों के लिये ली गई परीक्षा में महज 17.84 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास कर पाये हैं जबकि 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिये ली गई परीक्षा में 17 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं जिनकी संख्या 49 हजार में से महज 7 हजार है. 6-8 के लिये पास होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत मात्र 16.07 है. इस परीक्षा में कुल 11 हजार 351 अभ्यर्थियो को इनवैलिड किया गया है.

वर्ग 6 से 8 तक की परीक्षा में 1 लाख 19 हजार 164 परीक्षार्थी थे इसमें से कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 30 हजार 113 है. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये सामान्य का कट अफ 60 फीसदी जबकि एससी-एसटी का कट ऑफ 50 फीसदी था.  बीसी 1 और बीसी 2 के लिए 55 काट ऑफ था. बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रिजल्ट में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है और गलत प्रश्नों को हटा कर ही रिजल्ट जारी किये गये हैं.

शिक्षा विभाग ने बीएसईबी को टीईटी रिजल्ट जारी करने के लिये पहले ही हरी झंडी दे दी थी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के पहले निकाले गए विज्ञापन और टर्म-कंडीशन के आधार पर ही रिजल्ट बनाया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विभाग से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही रिजल्ट जारी किये जा रहे हैं.

2.43 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

बिहार से सभी जिलों में 23 जुलाई को 348 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा कंडक्ट किया गया था. इसमें 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. पेपर-1 के लिए 50,950 तथा पेपर-2 के लिए 1 लाख 92 हजार 509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

सोमवार, 18 सितंबर 2017

नवगछिया : वार्ड पार्षद नें किया रूगँटा बालिका उच्च विद्यालय के विजेता प्रतिभागी को सम्मानित

नवगछिया के रूगँटा बालिका उच्च विद्यालय में भागलपुर प्रमंडल में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्ति के बाद विद्यालय जा कर प्रतिभागी छात्राओं एवं शिक्षिका का सम्मान वार्ड पार्षद चंपा कुमारी भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष बाबुल सोनी समरेंद्र गोस्वामी सहित सभी शिक्षकों ने बच्चे को छात्राओं को पारितोषिक वितरण कर छात्राओं का हौसला बढ़ाया इस मौके पर शिक्षिका रीना गुप्ता रुपम प्रियदर्शनी जीनत यारा पल्लवी जी कुमकुम जी ममता जी सुस्मिता जी शिक्षक अखिलेश गुप्ता विनोद सिंह सत्यप्रकाश जी पवन जी राजीव जी हरिनिवाश जी शैलेश जी आजित जी शिक्षकगण और प्रतिभागी छात्रा उपस्थित थे

नवगछिया : गोसाईं गाँव के नीतीश कुमार झा बनें नवगछिया भाजयुमों गोपालपुर प्रखंड उपाध्यक्ष

Gosaingaonsamachar

नवगछिया जिला कोर कमिटी द्वारा अजय सिंह कुशवाहा भाजयुमों जिलाध्यक्ष एवं भजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल द्वारा गोसाईं गाँव के नीतीश कुमार झा उर्फ़ नटवर झा को भाजयुमों गोपालपुर प्रखंड  उपाध्यक्ष घोषित किया गया । मौके पर जिला कोर कमिटी नगर भाजपा मुकेश राणा , प्रदीप शर्मा सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

रविवार, 17 सितंबर 2017

रंगरा पीएचसी का निरीक्षण करने गई रंगरा प्रखंड प्रमुख के साथ एएनएम ने की अभद्रता,मामले नें पकड़ा तूल

Gosaingaonsamachar
नवगछिया : रंगरा पीएचसी का निरीक्षण करने गई रंगरा प्रखंड प्रमुख शीला देवी के साथ ड्यूटी पर कार्यरत. एएनएम ने अभद्र व्यवहार किया. एएनएम द्वारा किए गए अभद्रता को देखकर प्रखंड प्रमुख शीला देवी खासा नाराज हो गई. एएनएम द्वारा प्रखंड प्रमुख के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बाद मौके से ही प्रखंड प्रमुख ने मोबाइल से इसकी शिकायत भागलपुर के सिविल सर्जन एवं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश को दी. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के तिरासी चौक के समीप एक अनियंत्रित टेंपो से गिरकर अपने दूध मुंही बच्ची सहित महिला घायल हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को रंगरा पीएचसी पहुंचाया. जहां महिला दर्द के मारे कराह रही थी. मगर उसे देखने वाला कोई नहीं था. वहां ड्यूटी पर एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. महिला की हालत को देख कर अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से इसकी सूचना रंगरा प्रखंड प्रमुख शीला देवी को दी. सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यालय में मौजूद प्रखंड प्रमुख ने रंगरा पीएचसी गई और वहां घायल महिला की स्थिति को देखकर ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम अनीता देवी को अविलंब महिला का इलाज करने की बात कही.

मगर एएनएम अनीता देवी प्रखंड प्रमुख की बात पर भड़क गई और अभद्र व्यवहार करने लगी. साथ ही साथ एएनएम ने प्रखंड प्रमुख से कहा कि आप तो 5 साल के लिए प्रखंड प्रमुख बनी है मैं यहां साठ साल के लिए कार्यरत हूं. एएनएम द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को देखकर प्रखंड प्रमुख खासे रूप से नाराज हो गई और मौके से ही उन्होंने इसकी शिकायत भागलपुर के सिविल सर्जन, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश एवं रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉक्टर रंजन कुमार से की. घटना की शिकायत करते हुए प्रखंड प्रमुख ने भागलपुर के सिविल सर्जन से मांग की है कि आरोपी एएनएम को अविलंब निलंबित किया जाए.

समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ भी किया दुर्व्यवहार

एएनएम द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बाद इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख ने क्षेत्र के कुछ पत्रकारों को दी। जब मीडिया कर्मी खबर संकलन करने वहां पहुंचे तो मीडिया कर्मियों को देखते हैं एएनएम भड़क गई और गाली गलौज करने लगी. यहां तक की वे मीडिया कर्मियों के साथ भी मारपीट पर उतारू हो गई. तब मौके पर कुछ मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

कहते हैं सिविल सर्जन

इस बाबत पूछे जाने पर भागलपुर के सिविल सर्जन ने कहा कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा एएनएम के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत दूरभाष पर की गई है. इस शिकायत की जांच करवाई जाएगी. शिकायत सही पाए जाने पर एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी

इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया डॉक्टर आदित्य कहा कि एएनएम द्वारा प्रखंड प्रमुख से दुर्व्यवहार की खबर पत्रकारों के माध्यम से मिली है. इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा.

कहते हैं पीएचसी प्रभारी

रंगरा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन कुमार ने कहा कि एएनएम अनिता कुमारी के द्वारा पहले भी कई बार लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. यह उन की पुरानी आदत है. एएनएम द्वारा प्रखंड प्रमुख के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना बिल्कुल गलत है. इसकी सूचना लिखित रूप में सिविल सर्जन को भेजी जाएगी

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

नवगछिया : हाथ में काता तलवार लेकर 2 घन्टे तक मचाया उत्पात

Gosaingaonsamachar
नारायणपुर के गायत्री मंदिर परिसर में खगरिया  जिले का रतन सिंह(40) पिता स्व अर्जुन सिंह ने हाथ मे कता लेकर 2 घंटे तक मचाया उत्पात।ग्रामीणों ने मिलकर उसे काबू में किया।हालांकि कुछ ग्रामीण चोटिल v हुआ।मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने जवानों के साथ पहुंचकर उसे ईलाज के लिये निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया।श्री जयंत उसे लेकर  PHC नारायनपुर गए थे लेकिन कोई डॉक्टर नहीं रहने के कारण निजी में भर्ती करवाया।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

जीवित पुत्रिका व्रत के दिन ही एक मां ने अपने 6 माह की बच्ची के साथ आग लगाकर की खुदकुशी

Gosaingaonsamachar

भागलपुर के हबीवपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना के ऐतवारी हाट मोहल्ले में बुधवार को पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने 6 माह की बेटी और 4 वर्षीय बेटे के साथ खुद को आग लिया जिसमें मां बेटी की मौत मौके पर ही हे गई जबकि बेटा घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला जमती देवी (34) पति छोटू मंडल अपने मायके जाना चाह रही थी। जिसका विरोध उसकी सास रोनिया देवी ने किया। जिसपर जमती भड़क गई। जब उसकी सास घर पर नहीं थी तभी उसने अपनी 6 माह के बेटी राधिका और चार वर्षीय बेटे दीपक सहित खुद पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा लिया। आग लगते ही दोनों मां बेटी धू धू कर जलने लगी। जबकि उसका बेटा किसी तरह से वहां से बच निकलने में सफल रहा। आग से जलने के दौरान होने वाले दर्द से दोनों ही मां बेटी चिल्लाने लगी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक मां बेटी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही सास और महिला के पति मौके पर पहूंचे। घटना को लेकर मृतका की सास रोनिया देवी ने बताया कि जमती अपने मायके जाने का जिद कर रही थी। उसने कुछ दिन बाद उसे मायके पहूंचा देने की बात कह रही थी। इसके बाद उसकी सास किसी काम से घर से बाहर चली गई। सूने घर में मौका पाकर जमती ने अपने बच्चे सहित खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में बेटी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि बेटे का पैर आग से बुरी तरह से झुलस गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही हबीवपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जूट गई।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

सृजन महाघोटाला :सीबीआई की टीम ने भू अर्जन पदाधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

Gosaingaonsamachar

सृजन घोटाले से जुड़े बैकों की कुंडली खंगालने के बाद सीबीआई की टीम का रूख अब सरकारी विभागों की ओर हो गया है। सरकारी विभागों सबसे पहले सीबीआई के निशाने पर जिला भू अर्जन कार्यालय रहा। मंगलवार की दोपहर सीबीआई की टीम जिला भू अर्जन कार्यालय पहुंची। जहां सीबीआई के टीम ने भू अर्जन पदाधिकारी जितेन्द्र साह और कार्यालय के कर्मियों से घंटों पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई फाइलों की जांच की। साथ ही सीबीआई के अधिकारियों ने भू अर्जन कार्यालय के खाते के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीबीआई की टीम आवश्यक कागजातों के साथ भू अर्जन पदाधिकारी जितेन्द्र साह को हिरासत में लेकर परिसदन चली गई। परिसदन में  सीबीआई के एएसपी एस मलिक ने बंद कमरे में जितेन्द्र साह से घंटों पूछताछ की। सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम को भू अर्जन कार्यालय से कुछ आवश्यक फाइलों के गायब होने की जानकारी जांच के दौरान मिली थी। इस बाबत सीबीआई ने भू अर्जन पदाधिकारी को चार बार समन भी भेजा था। जब भू अर्जन पदाधिकारी ने इसका जबाव नहीं दिया तब सीबीआई ने आज यह कर्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक जिला भू अधिकारी जितेन्द्र साह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं  पूछताछ के दौरान भू अर्जन कार्यालय से सृजन के खाते में पैसे के ट्रांसफर की शुरुआत कब और कैसे शुरू की गई थी इसके बारे में जानकारी ली। पूछताछ के दौरान जितेन्द्र साह ने सीबीआई की टीम को भरपूर सहयोग दिया।