कुल पाठक

रविवार, 6 जनवरी 2019

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के द्वितीय चरण में 23 रोगियों का सफल निःशुल्क ऑपरेशन

Gosaingaon Samachar

आज दिनांक 06-01-2019 दिन रविवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के द्वितीय चरण में 23 रोगियों का सफल निःशुल्क ऑपरेशन नवगछिया शहर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ बी. एल.चौधरी, डॉ बादल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा आई केयर सेंटर,रूंगटा सत्संग भवन रोड में सम्पन्न किया गया।इस शिविर में अब तक 23 रोगियों का ऑपरेशन PHECO(फेको) एवं SICH पद्धति द्वारा IOL लेंस प्रत्यारोपित कर किया गया।ऑपरेशन के पश्चात सभी रोगियों को दवा,चश्मा,चप्पल,कम्बल का वितरण किया गया।इस महान सेवा कार्य में अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार की उपस्थिति हम क्लब सदस्यों को उत्साहित कर रही थी।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि लायंस क्लब लगातार पीड़ित मानव की सेवा में लगा है।मैने अपने अब तक के सर्विस कार्यकाल में लगातार इतनी सेवा का कार्य नही देखा।इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन शिव कुमार पंसारी ने कल्ब के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी एवं कहा की जहाँ भी पीड़ित मानव की आवाज सुनाई देंगी हमारा क्लब मौजूद मिलेगा।शिविर के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले डॉ बादल चौधरी ने कहा मुझे ये नेक कार्य करने की प्रेरणा मेरे पिता डॉ. बी.एल.चौधरी द्वारा मिली है।मैं लगातार मानव सेवा करने का संकल्प लेता हूँ।कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी को लायन अजय कुमार रूंगटा द्वारा बुके देकर सम्मान किया गया।मंच संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा द्वारा किया गया।धन्यवाद ज्ञापन लायन प्रो.विजय कुमार द्वारा की गया।इस कार्यक्रम मे क्लब सदस्य डॉ. ए.के.केजरीवाल,प्रो.मो.इसराफिल,मोहन चिरानियाँ,शंकर अग्रवाल,प्रवीण भगत,मनोज सर्राफ,प्रवीण केजरीवाल,मो.इकराम सोनी,नीलम चौधरी,सौम्या चौधरी के साथ साथ अनीश सिंह,रवि रोशन कुमार, पप्पू कुमार,शिवशंकर शर्मा,टिन्नू शर्मा,अनुपमा झा, रूसी कुमारी, सुमित कुमार,गोपाल कुमार,गणेश कुमार का अभुत्वपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें