कुल पाठक

सोमवार, 21 जनवरी 2019

नारायणपुर : बिरबन्ना में मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के बिरबन्ना गाँव में तीस दिसंबर को बिजली खंभा गाड़ने में दो पक्ष में मारपीट हुआ था। मारपीट में रिटायर होमगार्ड जवान रामकिशुन कुमर के  दिव्यांग पुत्र कन्हैया उर्फ प्रेम कुँवर जख्मी हुआ था। जख्मी होने पर उसने भवानीपुर ओपी में गिरधारी कुमर, तुलसी कुमर, दिलीप कुमार,संयुता देवी, प्रियंका देवी, नम्रता देवी, आरती देवी आदि के विरुद्ध आवेदन दिया था। कन्हैया ने ओपी में आवेदन देकर पीएचसी नारायणपुर में उस दिन ईलाज कराया। जहाँ से बेहतर ईलाज के लिये उसे भागलपुर रेफर किया गया। लेकिन वह भागलपुर नहीं जाकर नारायणपुर के एक निजी क्लीनिक में ईलाज कराने लगा जहाँ रविवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी।हालत बिगड़ता देख परिजन इसे मायागंज भागलपुर ले गया। मृतक की माता बिशेखा देवी कहती है की रविवार की रात्री करीब नौ बजे उसकी मौत हो गया।मारपीट में कन्हैया को छाती में गंभीर चोट आई थी। मायागंज में मौत पर परिजनों ने प्रेम के शव को घर लाया। शव घर आने पर भवानीपुर पुलिस को सूचना मिली तो भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार,अनि बिजय शंकर सिंह दल बल के साथ बिरबन्ना पहुंचे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजने की बात बोला। इसपर मृतक के परिजन में नाराजगी थी। वह शव को नहीं जाने देने की बात कह रहा था।परिजन बोल रहा था की भाई पानीपत में मजदूरी करता है। उसके आने पर शव को ले जाने देंगें। पंचायत के पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह के समझाने पर परिजन माना। मौके पर बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भी पहुंचे थे।परिजन को समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।मृतक गाँव में रोज अखबार लोगों के घर में पहुँचाता था। मृतक अपने पीछे बूढ़ी माता, पिता व बहन लक्ष्मी, पूजा, सरस्वती, भगवती के अलावा भाई श्यामसुंदर,बंटी,चंदू को छोड़ गया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा की बिजली पोल गाड़ने में मारपीट, विवाद हुआ था।शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उस आधार पर कार्यवाही होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें