कुल पाठक

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

नारायणपुर से मुंगेर के लिये मेमो ट्रेन चलाया जाय-कुंदन यादव  डीआरयूसीसी की बैठक में कई समस्या को रखा गया


नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट✍
नारायणपुर(नवगछिया)- शुक्रवार को सोनपुर रेलमंडल कार्यालय सभाकक्ष में सोनपुर रेलमंडल के तृतीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा  की अध्यक्षता में हुई।जिसमे सदस्य सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने कटरिया, नवगछिया, खरीक, बगड़ी हाल्ट, बिहपुर, नारायणपुर एवं गौछारी स्टेशनों के विभिन्न समस्याओं को रखा।श्री कुंदन ने कहा कि नवगछिया स्टेशन पर तीस बेड का विश्रामालय, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 2 नं प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ी, छावनी, स्टेशन के दोनों तरफ पहुंचपथ तथा पुर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय। कटरिया स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, शौचालय तथा खरीक स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, शेड, स्टेशन पहुंच पथ, शौचालय, फुटओवर ब्रिज, पटना जाने के लिए मेल एक्सप्रेस  15713/14 एवं दिल्ली के लिए 15483/84 का ठहराव किया जाय। बगड़ी हाल्ट पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव किया जाय।थाना बिहपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, गरीब नवाज़ एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय।नारायणपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 2 का ऊँचीकरण, प्लेटफार्म नं 1,2 पर हटनुमा शेड का निर्माण, कैटरिंग स्टॉल एवं सुधा स्टॉल, सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, अर्द्ध निर्मित फुटओवर ब्रिज की सीघ्र निर्माण, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, वेटिंग रूम की सुविधा, अम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव तथा सभी मेल एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय।
गौछारी स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस 15713/14 तथा 15483/84 का ठहराव। कटिहार से मुंगेर के लिए एक जोड़ी मेमो ट्रेन चलाया जाय। बरौनी से कटिहार के बीच जो मेमो ट्रेन चलाया जा रहा है उसमें शौचालय की व्यवस्था किया जाये। आपातकालीन कोटा आवंटन दिया जाय। उपरोक्त आदि माँगों को प्रमुख रुप से श्री कुंदन ने बैठक में उठाया। इस अवसर पर वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सोनपुर अखिलेश कुमार पांडे उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें