कुल पाठक

बुधवार, 23 जनवरी 2019

Narayanpur : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति मनाई गयी

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:सच्चा देशभक्त देश को ही अपना सर्वस्व समझते हैं ।ऐसे ही नेता सुभाष चंद्र बोस थे जिन्होंने देश को अंग्रेज की गुलामीयत से छुटकारा दिलाने के लिए युवा रणबांकुरों की बलिदानी जत्था आजाद हिंद फौज की स्थापना की.उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के द्वारा आयोजित नेता की 122 वी जयंती के अवसर पर इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस  के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा।चंद्रशेखर यादव ने कहा कि जब तक युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत नहीं होगी तब तक देश सशक्त और खुशहाल नहीं बन पाएगा । आज के युवाओं को नेता जी से सिख लेनी चाहिए जिन्होनें अपने सारे बैभव को त्याग कर देश के लिए मर मिटने की कसम खाई । पप्पू पोद्दार ने नेता जी को स्वतंत्र भारत का महानायक बताया । गोपाल कुमार भारती ने  कहा कि हम युवाओं के लिए देश सबसे बड़ा होना चाहिए । देश की एकता अखंडता और अस्मिता की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य होता है । नेता जी सुभाष चंद्र बोस  की शहादत हम सबों को याद रखने की आवश्यकता है । धन्यवाद ज्ञापन सृष्टि डेवेलपमेंट फाउंडेशन के सचिव पुष्पराज कुमार ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें