कुल पाठक

शनिवार, 12 जनवरी 2019

नारायणपुर : धूमधाम से विवेकानंद की जयंति मनी

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर:उत्तम विचार एवं व्यवहार के कारण ही किसी को समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है तथा ऐसे लोगों के द्वारा किये गए सत्कर्म के बदौलत ही समाज और राष्ट्र का नाम रौशन होता है। उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मध्य विद्यालय साहपुर में कहा । डॉ विद्यार्थी नें कहा कि स्वामी विवेकानंद सरल स्वभाव के चरित्रवान युवा थे। जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बदौलत अमेरिका शिकागो के धर्म सम्मेलन में भारत का परचम लहराया था।गांधी विचारक रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि आज लोगों में चारित्रिक ह्रास हो रहा है जिसके कारण समाज में भ्रष्टाचार एवं  अराजकता का माहौल व्याप्त है। इसके लिए इन्होंने छात्र छात्राओं को चरित्रवान बनने की बात कही।शिक्षक पी के यादव ,देवी कुमारी ,समाजसेवी कृष्ण किंकर मंडल ने भी स्वामी विवेकानंद जी के बारे में सविस्तार बताते हुए उनके बताए हुए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका चांदनी कुमारी ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें