कुल पाठक

शनिवार, 5 जनवरी 2019

नारायणपुर : एमडीएम कार्य से शिक्षक को मुक्त करे सरकार शिक्षकों को बीएलओ कार्य से अलग करे सरकार-गोपगुट

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल नारायणपुर के पदधारको की  बैठक अंचल अध्यक्ष  सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में  संघ के जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के आवास पर आयोजित हुई। विगत दिन जिला सम्मेलन में चयनित पदधारकगण  मिथिलेश कुमार, सुशील साह,  मुकेश पासवान का सम्मान बुके से किया गया। बैठक में पुरानी पेंशन नीति लागू करने, ससमय सेवांत लाभ देने, शिक्षकों को ससमय वेतन देने, अर्हताधारी नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देने, शिक्षकों को मध्याहन भोजन कार्य से मुक्त करने, प्रधानाध्यापकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने, निदेशानुसार तीस प्रतिशत शिक्षकों को ही बीएलओ बनाने, अनुकम्पा आश्रित शिक्षक नियोजन हेतु प्रशिक्षित होने के प्रावधान को समाप्त करने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निष्पादन हेतु प्रस्ताव पारित कर स॔घर्ष करने का आह्वान किया गया ।बैठक में अंचल सचिव सत्यदेव पासवान, उपाध्यक्ष फुलेश्वर शर्मा, शिवजी राय,प्रभाकर सिंह, संयुक्त सचिव शशिशेखर गुप्ता, मो सिकन्दर,सुनील कुमार यादव, कोषाध्यक्ष एनामूल हक,जिला प्रतिनिधि विधानंद यादव, चमालाल यादव, राजेश कुमार, पिंकु कुमार, इलियास अंसारी एवं राज्य प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मुकेश पासवान, सुशील साह उपस्थित थे।संगठन की अगली बैठक दिनांक 12 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें