कुल पाठक

मंगलवार, 22 जनवरी 2019


श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का उद्घाटन आज नया टोला शिव मंदिर चौक (रेलवे स्टेशन के दक्षिण) में संपन्न हुआ एवं भव्य कलश शोभायात्रा जिसमें 701 माताओं और बहनों के द्वारा कलश उठाकर सह सैकड़ों की संख्या में भक्तों द्वारा पैदल यज्ञ स्थल से रेलवे दक्षिण केबिन समपार से मिल टोला होते हुए स्टेशन रोड, दुर्गा स्थान चौक, महाराज जी चौक होते हुए मक्खातकिया, प्रोफेसर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुर वाली रोड से नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास होते हुए गौशाला रोड, मुसहर टोली, गजाधर भगत रोड, स्टेशन रोड,मिल टोला होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पैदल शोभायात्रा पहुंची।कलश यात्रा मार्ग में महाराज जी चौक पर श्रीधर महाराज के द्वारा भक्तों के लिए शुद्ध जल की और वार्ड पार्षद दीपक कुमार के द्वारा गौशाल के पास शर्बत की व्यवस्था की गई थी।शोभायात्रा में  नरेश बाबू, रामाशीष, सिम्पुल, मौसम बाबा, रंजन केडिया,बमबम, रोशन यादव, किशन साह साथ साथ थे।
आज के महारुद्र यज्ञ का विधिवत उद्घाटन मंत्रोचारण के साथ आदरणीय अनुमंडलाधिकारी श्री मुकेश कुमार जी,नवगछिया नगर के थानाध्यक्ष श्री लालबहादुर जी, RPF एवं GRP के थानाध्यक्ष, समाजसेवी डब्लू यादव, वार्ड पार्षद मदन जी, मुन्ना भगत जी, विनोद भगत जी,दीपक कुमार जी, मोनी जी, समाजसेवी पप्पू यादव द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया।
बताते चलें कि की महारुद्र यज्ञ दिनांक 22-01-2019 से 31-01-2019 तक होगा, जिसमे 23-01-2019 से प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक अग्नि प्रज्जवलन सह हवन, 03 बजे से 06 बजे तक संध्या पूजन सह आरती, 07 बजे से 10 बजे तक प्रवचन बाल साध्वी सुश्री शीतम प्रभा जी (अयोध्या) के द्वारा प्रतिदिन होगा। पूरे कार्यक्रम में नया टोला के निवासियों की अहम भूमिका निभाई जा रही है साथ ही नगर पंचायत के सभी पार्षदों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें