कुल पाठक

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

नारायणपुर में आयरन मुक्त पानी मिलना असंभव 36 वार्ड में चार करोड़ की चल रही है योजना सहजादपुर में धरासायी है जल नल योजना सहजादपुर में अस्सी फीट गहराई है बोरिंग का

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
----------------------

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के 36 वार्ड में चार करोड़ चौतीस लाख स्तत्तर हजार दो सौ से मुख्यमंत्री जल नल योजना चल रहा है।लेकिन जाँच में कहीं भी इस योजना में सही काम नहीं पाया गया। इस बारे में नवगछिया एसडीएम मुकेश कुमार ने कहा की  सरकार का उद्देष्य है कि इस योजना से लोगों को घर-घर अयरनमुक्त पानी दिया जाये।लेकिन काम की जो खराब दुर्दशा है इससे योजना धरातल नहीं उतर रहा है। ऐसे में लोगों को अयरनमुक्त पानी नहीं मिल सकेगा। काम करने से पहले मोटर खराब हो जाएगा,लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुँच सकेगा।गुरुवार को सीओ रामजपी पासवान ने सहजादपुर,बैकठपुर दूधेला पंचायत में जल नल योजना का जाँच किया। सीओ ने बताया कि सहजादपुर के वार्ड 6,7 में बोरिंग की गहराई अस्सी फीट है।मोटर बेकार है,पाइप की क्वालिटी गड़बड़ है। पाइप को जमीन के अंदर तीन फीट की गहराई में नहीं गाड़ा गया है।सीओ ने बताया कि गाँव में घटिया काम से ग्रामीण आक्रोशित थे।ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से आधा अधूरा कार्य किया गया है। योजना में  धांधली अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से हो रहा है।समर सेबुल वाटर प्लांट के लिये फिल्टर वाला पाइप भी नहीं दिया गया है।जाँच के समय संवेदक नहीं था।अधिकारी के सामने योजना की सारी पोल खोल दिया। ग्रामीणों ने सीओ से कहा कि  योजना के नाम पर सरकारी रुपये की की बर्बादी है जो बेकार है।ग्रामीणों ने कहा कि कोई भी योजना सही नहीं है सभी योजना की जाँच होनी चाहिये।सीओ ने बैकठपुर दूधेला के वार्ड  सात, दस में जल नल की योजना मिलजुलकर सही पाया।एसडीएम ने कहा यह कार्य संवेदक नहीं करवा सकता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें