कुल पाठक

गुरुवार, 10 जनवरी 2019


*राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन में बिहार को काँस्य पदक
* इस पूरे प्रतियोगिता में छाई रही भागलपुर की निधि
नेलोर ( आन्ध्र प्रदेश ) में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग में तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में बिहार ने महाराष्ट्र को 35-24,35-22 से पराजित कर काँस्य पदक पर कब्जा किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार टीम के प्रशिक्षक-सह-दल प्रबंधक गौरी शंकर के हबाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार के बालिका खिलाड़ियों ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का फैसला किया। पहले सेट में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार सर्विस व रिटर्निंग के सहारे कई महत्वपूर्ण अंक अर्जित करते हुए 35-24 से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट में भी शानदार टेपिंग व ब्लॉकिंग के सहारे महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर विपक्षी टीम पर दबदबा कायम रखते हुए 35-22 से जीत लिया। इस तरह लगातार दो सेटों में महाराष्ट्र को पराजित किया।इस जीत में बिहार की ओर से काजल,मुस्कान,गीता,पूजा,निधी व रुपाली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान आंध्र प्रदेश से कड़ी टक्कर लेने के बाद बिहार की टीम 35-24,35-22 से हार गयी। अन्य वर्गों में बिहार की बालक व बालिका टीमों ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।


             बिहार बालिका बॉल बैडमिंटन टीम ( अंडर-14 ) को राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में काँस्य पदक प्राप्त होने पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह बिष्ट, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव आशीष कुमार सिन्हा,वरीय क्रीडा कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, बॉल बैडमिंटन खेल के संयोजक-सह-उपाधीक्षक शरीरिक शिक्षा जमुई परिमल कुमार,जिला खेल पदाधिकारी पटना संजय कुमार सिंह, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव, राज्य संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता,राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह,प्रशिक्षक सुधीर कुमार, अमर कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, विकाश कुमार, संगीता कुमारी ने टीम के खिलाड़ियों व प्रशिक्षक-सह-दल प्रबंधक गौरी शंकर को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें